पटना। TRE-4 शिक्षक भर्ती परीक्षा का विज्ञापन अब तक जारी नहीं होने से नाराज अभ्यर्थियों का गुस्सा अब सड़कों पर उतरने वाला है, लेकिन इसके पहले ही प्रशासन हरकत में आ गया है। शुक्रवार रात दरभंगा के लहेरियासराय से छात्र नेता दिलीप कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्हें प्रदर्शन से ठीक एक दिन पहले बिना किसी स्पष्ट कारण के उठाया गया जिससे अभ्यर्थियों में आक्रोश फैल गया है।

वीडियो जारी कर जताई चिंता

गिरफ्तारी से ठीक पहले छात्र नेता दिलीप कुमार ने एक वीडियो जारी कर कहा पुलिस बिना कारण बताए मुझे थाने ले जा रही है। कोई गिरफ्तारी की बात नहीं कर रहा लेकिन सीधे घर से ले जाया जा रहा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रदर्शन के प्रचार में लगे उनके वाहन को पटना में जब्त कर लिया गया है और चार अन्य छात्रों को कोतवाली थाना ले जाया गया है।

डटे रहिए, शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रखिए

हिरासत में लिए जाने के बावजूद दिलीप कुमार ने वीडियो संदेश के माध्यम से अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे पीछे न हटें और शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जारी रखें। उन्होंने कहा कल सभी कैंडिडेट 11:30 बजे पटना कॉलेज से मार्च शुरू करें और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज उठाएं।

1.20 लाख पदों का वादा

अभ्यर्थियों का आरोप है कि पहले सरकार ने TRE-4 के तहत 1.20 लाख पदों पर भर्ती का आश्वासन दिया था। 19 सितंबर को शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्रतिनिधियों से मुलाकात कर यही भरोसा भी दिलाया था लेकिन अब शिक्षा मंत्री सुनील कुमार कह रहे हैं कि केवल 26 हजार से अधिक पदों पर ही बहाली होगी।

शिक्षा मंत्री ने घोषित की परीक्षा तिथि

शिक्षा मंत्री ने हाल ही में ऐलान किया कि TRE-4 की परीक्षा 16 से 19 दिसंबर 2025 के बीच कराई जाएगी और परिणाम 20 से 26 जनवरी 2026 के बीच जारी होंगे। हालांकि भर्ती विज्ञापन अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है जिससे छात्रों में भ्रम और असंतोष बढ़ता जा रहा है।

9 सितंबर को भी भड़का था आंदोलन

यह कोई पहला मौका नहीं है जब अभ्यर्थियों ने विरोध किया हो। 9 सितंबर को भी पटना में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुआ था, जिसमें पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हुई थी। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और वाटर कैनन का सहारा लेना पड़ा था। कई छात्र घायल हुए थे और कुछ को हिरासत में लिया गया था।