शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में पहली बार BMHRC में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से मानसिक बीमारियों का इलाज होगा। इसके लिए कनाडा की कंपनी आरेंज न्यूरोसाइंसेज और बीएमएचआरसी (भोपाल मेमोरियल अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र) के बीच समझौता हुआ है। BMHRC प्रदेश का पहला संस्थान होगा जहां एआई से मानसिक बीमारियों का इलाज होगा।

एआई टूल्स या बेव बेस्ड प्लेटफार्म बीमारी समझेंगे। मरीजों के लक्षण के आधार पर इसका इस्तेमाल होगा। डिजिटल काग्निटिव थेरेपी सेंटर भी बनेगा। AI (एआई) की मदद से मनोचिकित्सक अधिक मरीजों को न सिर्फ परामर्श देंगे बल्कि उपचार भी कर पाएंगे।

बताओ क्या जमाना आ गयाः घर के सामने से गुजरने पर कुल्हाड़ी से काट दिया कान,

ये टूल्स वीडियो गेम की तरह

प्रभारी निदेशक डॉ मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि पूरी दुनिया में मानसिक रोगियों की पहचान और उपचार के लिए अब तक परंपरागत तरीकों जैसे बातचीत करना, फार्म भरना, काउंसलिंग करना आदि का प्रयोग किया जाता है। इस प्रक्रिया के जरिये कई बार मरीज को होने वाली मानसिक बीमारी या समस्या की पहचान करने में ही काफी वक्त लग जाता है। मरीज का बार—बार अस्पताल आना भी अपने आप में चुनौती होता है। अब ऐसे एआई टूल्स या बेव बेस्ड प्लेटफार्म तैयार हो गए हैं, जो मरीज की बीमारी को समझने में मदद करते हैं। ये टूल्स वीडियो गेम की तरह होते हैं। इन एआई टूल्स की मदद से डिप्रेशन, एटेंशन डिफेसिट हाइपर डिसआर्डर, आटिज्म, डिसलेक्सिया आदि कई बीमारियों के उपचार किया जा सकेगा।

संपत्तियों का नामांकन अब ऑनलाइनः ग्वालियर नगर निगम में आज से लागू हुई नई व्यवस्था,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H