अभिषेक सेमर, तखतपुर। एक तरफ सरकार जहां एक पेड़ मां के नाम से वृहद रूप से अभियान चला रहा है, जिसमें सभी वर्ग के लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और अपनी मां के नाम से वृक्षारोपण कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पेड़ों की कटाई हो रही है, जिससे प्रदेश में गर्मी का पारा लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। बिलासपुर जिले के तखतपुर में एक ताजा मामला सामने आया है, जहां भारतीय स्टेट बैंक के पास एक छायादार वृक्ष को रात के अंधेरे में कटवा दिया गया है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना-जाना रहता है. जो बैंक के काम से आते थे वह उस छायादार वृक्ष के नीचे गर्मी से बचने के लिए ठहरते थे और राहत की सांस लेते थे।

शक के दायरे में बिजली विभाग

बता दें कि रात के अंधेरे में पेड़ की कटाई हुई है और इस कटाई के दौरान बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे और बिना किसी शासन-प्रशासन के आदेश के बिना पेड़ काटने में पूरी तरह मदद करते नजर आए। लगभग एक घंटे बिजली बाधित कर पेड़ की कटाई की गई। वहीं छायादार पेड़ की कटाई के संबंध में जब बिजली विभाग के अधिकारी से पूछा गया कि पेड़ किसकी अनुमति से काटी गई और घंटों बिजली बंद किसकी अनुमति से की गई तो इस मामले में गोल मोल जवाब देकर बचते नजर आए. खुद को भी जानकारी नहीं होने का हवाला देते रहे।

पर्यावरण प्रेमी ने थाने में की शिकायत

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस मामले में पर्यावरण प्रेमी ने तखतपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने शिकायत में बताया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात के अंधेरे में पेड़ को काट कर चोरी कर लिया है। पेड़ को काटने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई : एसडीएम

इस मामले तखतपुर में नवपदस्थ एसडीएम शिव कुमार कवर ने पेड़ काटने की अनुमति देने से इनकार करते हुए कहा कि छायादार वृक्ष की कटाई के लिए अनुमति नहीं दी गई है. ना ही मुझे इस मामले की कोई जानकारी है। अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा इस भीषण गर्मी में छायादार वृक्ष को कटवाया गया होगा तो जांच करवाया जाएगा. जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पेड़ काटने वालों पर हो कार्रवाई : पर्यावरण प्रेमी

इस संबंध में पर्यावरण प्रेमी आयुष सिंह ने बताया कि तखतपुर नगर में लगातार छायादार वृक्ष की संख्या कम हो रही है। अगर उसके बाद भी किसी व्यक्ति द्वारा छायादार वृक्ष की कटाई की गई है तो वो बिल्कुल ही गलत बात है. बढ़ती गर्मी में सभी प्रकार के जीव जंतु को छाया की जरूरत पड़ती है। बढ़ती गर्मी के बीच पेड़ कटाई निंदनीय है. ऐसे लोगों के ऊपर प्रशासन द्वारा कार्यवाही करनी चाहिए।