कांकेर।  जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम नन्दनदमारा में रिहायशी बस्ती में एक भालू आ गया. भालू शहद पीने के लिए इमली के पेड़ पर चढ़ गया. लेकिन वो उतरता इससे पहले ग्रामीण वहां पहुंच गए. ग्रामीणों के डर से भालू नीचे नहीं उतरा तो ग्रामीणों ने वन विभाग को इत्तिला दी.
इसके बाद से वन विभाग किसी तरीके से भालू को नीचे उतारने में लगा है. विभाग ने कई जतन किए लेकिन वो भालू को उतारने में कामयाबी नहीं मिल पाई.
मिली जानकारी के अनुसार नन्दनदमारा के ग्रामीण जयलाल ने सुबह अपने घर की बाड़ी में लगे इमली के पेड़ में एक बड़े भालू को बैठे देखा. जिसके बाद भालू के इमली पेड़ पर बैठने की खबर पूरे गांव और आसपास के गांवों में फैल गई. ग्रामीणों के अनुसार भालू सुबह के चार बजे पेड़ पर चढ़ा हुआ है.
इमली पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता था जिसे देख शहद खाने भालू पेड़ पर चढ़ा था. वहीं ग्रामीणों की भीड़ के कारण भी वह नीचे उतर नहीं पा रहा था. इधर वन विभाग को इसकी खबर लगते ही वे ग्राम पहुंचे और वहां उपस्थित ग्रामीणों को हटाया और भालू के उतरने का इन्तजार कर रहे है.