Share Market Latest Update: आज यानी 9 मई को शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स करीब 500 की गिरावट के साथ 72,964 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है, यह 22,151 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में गिरावट और सिर्फ 9 में तेजी है. निफ्टी पीएसयू बैंक, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी ऑटो में सबसे ज्यादा 1.58% है.

हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 6% बढ़े

2024 की चौथी तिमाही के सकारात्मक नतीजों के बाद टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 5.98% की बढ़त देखी जा रही है. कंपनी के शेयर 4,890 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.

चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 18% बढ़कर 1016.05 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 858.93 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ दर्ज किया था.

कल सपाट बंद हुआ शेयर बाजार

कल यानी 8 मई को शेयर बाजार में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिली. सेंसेक्स 45 अंकों की गिरावट के साथ 73,466 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 22,306 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में गिरावट और 15 में तेजी देखी गई.

बीएसई पर 2,133 शेयर चढ़े और 1,661 शेयर गिरे. 132 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. जबकि तेल और गैस में सबसे ज्यादा 1.7% की बढ़ोतरी हुई. ऑटो इंडेक्स 1.56% चढ़ा. ऊर्जा में 1.54% और धातु में 1.48% की वृद्धि हुई. वहीं निफ्टी बैंक में 0.55% की गिरावट आई.