लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र आज सोमवार से शुरू हो गया है. लोकसभा चुनाव के बाद शुरू हो रहे पहले बजट को नया नेता प्रतिपक्ष भी मिल गया है. इस दौरान योगी सरकार वित्‍तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपना पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी.

यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा शुरु कर दिया. समाजवादी पार्टी के विधायक सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं. सपा विधायक वेल में तख्ती लेकर पहुंच गए. विधानसभा सत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष के हर मुद्दे पर चर्चा के लिए सरकार तैयार है. सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा है.

‘CM योगी को पद से हटाया तो BJP कार्यालय के सामने कर लूंगा आत्मदाह’, जानिए किसने PM मोदी को लिखा खून से पत्र

नेता प्रतिपक्ष और एसपी विधायक माता प्रसाद पांडे ने कहा, “…राज्य इस समय बहुत गंभीर मुद्दों का सामना कर रहा है – बाढ़, कानून और व्यवस्था के मुद्दे और भ्रष्टाचार भी है. ” स्पीकर सतीश महाना ने उनसे कहा, “हम इन सभी पर चर्चा करेंगे.आप विपक्ष के नेता हैं, आपको नोटिस देने का अधिकार है, आप ऐसा करेंगे और हम इन सभी पर चर्चा करेंगे.सरकार जवाब देने के लिए तैयार है.”

Mata Pandey: ब्राह्मण फेस माता प्रसाद पांडेय बने यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल का काटा पत्ता- UP Assembly Leader of Opposition

विधानसभा में बोले सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “4 मंत्री है- पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री के रूप में आम प्रकाश राजभर, प्रदेश सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री के रूप में अनिल कुमार, प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री के रूप में दरा सिंह चौहान और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में सुनील शर्मा को मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है..”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m