फिरोजपुर. लंबे इंतजार के बाद बठिंडा-फिरोजुपर व लुधियाना-फिल्लौर-फिरोजपुर सेक्शन पर इलेक्ट्रीफाइड लाइन पर पहली बार पंजाब मेल व गंगा सतलुज एक्सप्रेस ट्रेन सरपट दौड़ी. बुधवार को बठिंडा-फिरोजपुर सेक्शन पर सबसे पहले 12137 पंजाब मेल एक्सप्रेस ट्रेन बठिंडा से फिरोजपुर के लिए इलेक्ट्रीफाइड लाइन पर दौड़ी.
हालांकि ट्रेन फिरोजपुर में 10 घंटे 34 मिनट देरी से दोपहर 3 बजकर 44 मिनट पर स्टेशन पर पहुंची जिसका निर्धारित समय सुबह 5 बजकर 10 मिनट का है. इसके बाद 13307 गंगा सतलुज एक्सप्रेस ट्रेन लुधियाना-फिल्लौर-फिर ोजपुर सेक्शन पर लुधियाना से फिरोजपुर के लिए रवाना हुई.
यह ट्रेन शाम 4 बजकर 26 मिनट पर फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची जबकि ट्रेन का निर्धारित समय सुबह 10 बजकर 40 मिनट है. मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों सेक्शनों पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा होने के बाद मंगलवार को ट्रायल रन कंप्लीट किया गया था जिसके बाद बुधवार को दोनों ट्रेन अपने-अपने सेक्शन इलेक्ट्रीफाइड लाइन पर चलाई गई. इसे लेकर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अगामी दिनों में अन्य ट्रेनों का संचालन भी इलेक्ट्रीफाइड ट्रैक पर किया जाएगा.
- Bihar News: यूपी के दूल्हे और 2 दोस्त को बिहार में बना लिया बंधक, फिर करने लगे…
- अवैध रेत परिवहन : ओडिशा के नयागढ़ में 20 से अधिक ट्रक जब्त
- नूरुल बना नारायण… बंगाल में दो बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, फर्जी डॉक्यूमेंट्स से बना भारतीय, जिस घर में रह रहा था उसका मकान मालिक भी निकला बांग्लादेशी
- Atishi Nomination: CM आतिशी ने कालकाजी सीट से भरा नामांकन, बोलीं- उम्मीद है कि लोगों से इस बार भी प्यार मिलेगा…
- चुनाव में OBC आरक्षण का मुद्दा : तीन मंत्रियों के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की बड़ी प्रेसवार्ता, बताया क्यों नहीं मिल पाया जिला पंचायतों में अध्यक्ष पद पर ओबीसी आरक्षण?