सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। आदिवासी महोत्सव में आने वाले मेहमानों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. 28 से 30 अक्टूबर तक आयोजित महोत्सव में छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य प्रदेशों और आठ अलग-अलग देशों के आदिवासी कलाकार व मेहमान पहुंच रहे हैं. अब तक किए गए टेस्ट में एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है.
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि जिनके पास 72 घंटे का नेगेटिव रिपोर्ट नहीं हैं, उनका टेस्ट किया जा रहा है. इन कलाकारों के कोरोना टेस्ट के लिए रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट एवं अन्य जगहों में स्वास्थ्यकर्मी तैनात हैं. कार्यक्रम स्थल में भी स्वास्थ्यकर्मी तैनात रहेंगे. डॉ. बघेल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के उल्टी गिनती के बीच मरीज़ों की संख्या बढ़ती दिख रही है. ऐसे में जितना ज़्यादा हो सके कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. दूसरे प्रदेश से आने वाले लोगों की रेल्वे स्टेशन और एयरपोर्ट में जांच का जा रही है.
इसे भी पढ़ें : किसान न्याय योजना के लिए कर्ज लेने को मजबूर कर रही केंद्र सरकार : मंत्री कवासी लखमा…
ग़ौरतलब है कि रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में 28 से 30 अक्टूबर तक आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आठ देश सहित देश के सभी राज्यों से कलाकार इस महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. इस मेहमानों के साथ राज्य में कोरोना प्रवेश ना करें, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरे व्यवस्था के साथ कमर कस लेने का दावा किया है.
Read more : Chhattisgarh To Procure 105 Lakh Tonnes Of Paddy
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक