शिखिल ब्यौहार,भोपाल। हर साल 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है. मध्यप्रदेश में भी जोर शोर से मनाया गया. लेकिन इसी बीच सिवनी जिले में दिलचस्प मामला देखने को मिला. आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कुछ ऐसा हो गया कि कांग्रेस विधायक अर्जुन काकोडिया सोशल मीडिया पर फिर ट्रोल हो गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल अर्जुन काकोडिया सिवनी जिले की बरघाट विधानसभा से कांग्रेस विधायक है. बुधवार को बरघाट में आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम चल रहा है. तभी विधायक भाषण दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये हमारा देश है, इसको हिंदू राष्ट्र नहीं बनने देंगे. इसी दौरान उन्हीं के कार्यकर्ताओं ने सभा के बीच में ही जय श्रीराम के नारे लगाने लगे. दूसरी ओर जय बिरसा के नारो के साथ विवाद की स्थिति बन गई. पहले भी बजरंग बली को आदिवासी बताने को लेकर विधायक काकोडिया विवादों में रहे है.
बीजेपी ने घेरा, कहा- आखिर कांग्रेसी असली रूप में आ ही गए
बता दें कि भारत ही नहीं, दुनिया के तमाम हिस्सों में आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं, जिनका रहन-सहन, खानपान, रीति-रिवाज वगैरह आम लोगों से अलग है. समाज की मुख्यधारा से कटे होने के कारण ये पिछड़ गए हैं. इस कारण भारत समेत तमाम देशों में इनके उत्थान के लिए, इन्हें बढ़ावा देने और इनके अधिकारों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जाते हैं. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पहली बार 1994 को अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी वर्ष घोषित किया था. इसके बाद से हर साल ये दिन 9 अगस्त को मनाया जाता है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक