भोपाल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ‘जनजातीय गौरव सम्मेलन’ को लेकर प्रेस कांफ्रेंस किया. वीडी शर्मा ने कहा कि यह सम्मेलन 4 बजे के बाद शुरू होगा. पिछले साल जिस अभियान को मप्र ने लिया था, उसे राष्ट्रीय स्वरूप दिया गया है. राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस की शुरुआत कल से होगी. ये अभियान राजनीतिक अभियान नहीं है. व्यापक परिवर्तन का अभियान है. कल जनजातीय वर्ग के लिए कई सौगातें मिलेंगी.

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ता जनजातीय भाइयों का स्वागत करेंगे. सरकार के साथ बीजेपी कार्यकर्ता शहर को सजाने में लगे हैं. समाज के कई संगठन भी इसमें जुटे हैं. मप्र की हर पंचायत में जनजातीय गौरव सम्मेलन दिखाया जाएगा. इस कार्यक्रम से 2 करोड़ लोग जुड़ेंगे. घर-घर राशन देने का अभियान कल से शुरू होगा. जनजातीय वर्ग के घरों में राशन जनजातीय वर्ग के लोग ही पहुंचाएंगे.

कमलनाथ और दिग्विजय पर वीडी शर्मा ने लगाया गंभीर आरोप, बोले- दोनों की जोड़ी देश विरोधी ताकतों को बढ़ावा देती है

उन्होंने कहा कि सिकिल सेल एनीमिया उन्मूलन अभियान कल से शुरू होगा. एक लाख बैकलॉग पदों को भरने का अभियान कल से शुरू होगा. पीएम को अमृत माटी कलश सौंपा जाएगा. रानी कमलापति के लिए भोपाल में आज घर-घर दीये जलाए जाएंगे. बीजेपी कार्यकर्ताओं के घरों में दीये जलाए जाएंगे. हबीबगंज स्टेशन का नाम रानी कमलापति के नाम पर रखा जाने पर दीपोत्सव मनाया जाएगा.

बता दें कि 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव सम्मेलन’ कार्यक्रम में पीएम मोदी का भी संबोधन होना है. यह कार्यक्रम भोपाल के जंबूरी मैदान में होगा. जिसकी तैयारियां जोरों पर है. इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचने वाले वाहनों से कोई टोल टैक्स सरकरा नहीं वसूलेगी. ये ऐलान शिवराज सरकार की तरफ से किया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus