सुनील जोशी, अलीराजपुर। जोबट उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्ता शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के ऊपर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी देश विरोधी ताकतों को बढ़ावा देती है। दिग्विजय सिंह सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह कांग्रेस में सिर्फ अपने बेटों की लड़ाई लड़ रहे हैं।

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर सिर्फ ट्विटर पर ही सक्रिय रहने का आरोप लगाया। वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करते हुए अल्पसंख्यक समुदाय को वोट बैंक के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

उन्होंने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर जनता से वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने बेरोजगार युवाओं को 4000 रुपये भत्ता देने की बात कही थी लेकिन आज बेरोजगार युवा कमलनाथ से पूछ रहा है कहां है बेरोजगारी भत्ता ? कमलनाथ ने जो भी वादे किए थे उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। उन्होंने उपचुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत का भी दावा किया। जोबट में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वे खंडवा के लिए रवाना हो गए।