जितेंद्र सिन्हा, राजिम। नगर के प्री-मेट्रिक अनुसूचित जाति छात्रावास परिसर में बाल दिवस के अवसर पर छात्रावास अधीक्षक ने बच्चों को हाथ घड़ी प्रदान की. हाथ घड़ी पाकर बच्चों के चेहरों की रौनक देखते ही बन रही थी.

बाल दिवस पर आयोजित सादे समारोह में मुख्य अतिथि फिंगेश्वर नगर अध्यक्ष अनिल चंद्राकर, पार्षद करीम खान व ठाकुर दलगंजन सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एसएल कंवर मौजूद थे. अतिथियों ने पहले चाचा नेहरू के तैलीय चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत पूजा-अर्चना कर सादे कार्यक्रम की शुरुआत की. अतिथियों ने छात्रावास के बच्चों को हाथ घड़ी का वितरण किया.

इससे पहले भी छात्रावास अधीक्षक विकास शर्मा बाल दिवस पर बच्चों को उनके जरूरत की चीजें स्वेटर, टी-शर्ट व जूता-मोजा दे चुके हैं. लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में उन्होंने कहा कि छात्रावास में शासकीय अवकाश घोषित होने व आकस्मिक छुट्टी के दिनों में बच्चों की बची हुई राशि से उनकी ही जरूरत की चीजें भेंट की जाती है. अधीक्षक की इस अभिनव पहल की नगर में सभी वर्ग के लोग तारीफ कर रहे हैं.