बिलासपुर। अजीत जोगी की जाति मामले को लेकर बुधवार सिविल लाइन थाना में  FIR  कराने पहुंचे आदिवासी नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल आज शिशु पाल सोरी, रामदयाल उइके, बोधराम कवर, प्रेम साय सिंह सहित कई आदिवासी नेता एफआईआर कराने पहुंचे थे।

लेकिन थाना प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया तो सभी नेता धरने पर बैठ गए। पुलिस ने नेताओं को धरने पर न बैठने की समझाईश दी गई लेकिन जब वे नहीं माने तो अंततः पुलिस ने सभी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया।