दिनेश शर्मा, सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में आदिवासी की हत्या का मामला सामने आया है। आदिवासी वृद्ध ने तीन लोगों को जंगल में लकड़ी काटने से रोका तो वृद्ध को लाठी-डंडे से पीट पीटकर मार डाला। वहीं पति को बचाने में पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। पूरा मामला सागर जिले के मालथौन थाना अंतर्गत ग्रान बेसरा का है। घटना 29 मई की है। लेकिन जंगल में रहने के कारण हत्या का खुलासा दो दिन बाद हुआ है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

शाहरुख-अक्षय-अजय के मुंह पर पोती कालिख: विश्व तंबाकू दिवस पर डॉक्टर्स और जनता ने अभिनेताओं का जताया विरोध, कालिख पोतकर फूंके पुतले

दरअसल मृतक सोमत पत्नी के साथ सागर जिले के मालथौन थाना अंतर्गत बेसरा ग्राम में रहता था। दोनों पति पत्नी गांव के बाहर अपना घांस-फूस का घर बनाकर रहते थे। बेसरा के ही कुछ लोग जंगल से लकड़ी काटने का काम करते थे। बेसरा के ही कुछ लोग जंगल से लकड़ी काटने का काम करते थे। सोमत आदिवासी ने जंगल से लकड़ी काटने से रोका तो तीन लोगों ने वृद्ध की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। जब पत्नी ने बीच-बचाव किया तो महिला के ऊपर भी हमलावरों ने प्राणघातक हमला कर दिया। इससे वो बेहश हो गई। मामला 29 मई रात्रि करीब 9 बजे का बताया जा रहा है।

एमपी में ठांय-ठांयः पंचायत चुनाव में समर्थन को लेकर ठाकुर और यादव में खूनी लड़ाई, गोली लगने से एक की मौत, इधर ग्वालियर में कट्टे की नोक पर युवक को 6 लोगों ने मिलकर पीटा
सुबह करीब आठ बजे बकरी चराने वाला आया तो परिजनों को सूचना दी। फिर गांव में सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीय़ घायल महिला को मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक इलाज कराया गया है। महिला गंभीर हालात में होने से महिला को सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।

MP में करोड़पति निकला पंचायत सचिव संगठन का प्रदेशाध्यक्ष: EOW ने 4 ठिकानों पर मारा छापा, 2 करोड़ 23 लाख से अधिक की मिली बेनामी संपत्ति

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus