कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों के अलग-अलग रंग देखने मिल रहे हैं। वहीं BJP के टिकट पर गुना लोकसभा सीट से चुनाव में उतरे केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अनोखा अंदाज देखने को मिला है जहां एक कार्यक्रम में पहुंचकर आदिवासियों के साथ ढोल बजाया। केंद्रीय मंत्री के ढोल की थाप पर आदिवासी झूमते और नाचते नजर आए। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। 

MP में मच्छर पॉलिटिक्स: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में मच्छरों पर सियासत, BJP ने बताया Congress का दिवालियापन

दरअसल गुना लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान होना है। तीसरे चरण में होने जा रहे इस चुनाव को लेकर गुना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनावी प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। गुना लोकसभा क्षेत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार दौरे कर मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ को मजबूत करने में जुटे हुए है। 

कांग्रेस से दो प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, एक अधिकृत हुआ और एक बने निर्दलीय उम्मीदवार  

इसी कड़ी में आज शनिवार को सिंधिया, गुना से निकलकर बमोरी विधान सभा पहुंचे, जहां उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों का दौरा किया। इसी दौरान वह आदिवासी बाहुल्य सुअटोर गांव पहुंचे जहां सभा में घुसते ही दो बड़े ढ़ोल देखे। सिंधिया ने वहां पहुंचते ही थिरकते हुए ढोल बजाना शुरू कर दिया। जिसे देख आदिवासी भाई बहन भी झूमने नाचने लगे। सिंधिया के इस अंदाज को जिसने भी देखा हैरान रह गया। मंत्री के ढोल बजाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H