सत्यपाल सिंह राजपूत,रायपुर। आदिवासी छात्रों को एक साल से नहीं मिला स्कॉलरशिप नहीं मिला है जिससे नाराज छात्र अब सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर है. छात्र पिछले वर्ष की छात्रवृति के लिए चक्कर काट रहे हैं, कार्यालयों के चक्कर काटने से जहां उनका समय और पैसा बर्बाद हो रहा है वही पढाई भी प्रभावित हो रही है. छात्रवृति की राशि नहीं मिलने से लगभग एक लाख से ज़्यादा छात्र-छात्राएँ प्रभावित हुए हैं. इसके लिए आज शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को छात्रों ने छात्रवृत्ति की मांग को लेकर आवेदन सौंपा है. साथ ही छात्रों ने मदद की शीघ्र पूरा करने की गुहार लगाई है. शिक्षा मंत्री ने इस मामले पर केंद्र पर ठीकरा फोड़ा है.

शिक्षा मंत्री मंत्री से गुहार लगाने पहुंचे विद्यार्थियों ने बताया कि एक साल से ज़्यादा समय हो गया है. लेकिन आदिवासी छात्रों को अभी तक स्कॉलरशिप नहीं मिला है. बाक़ी वर्गों को छात्रवृत्ति मिल चुकी है.

तो वहीं छात्रों ने सवाल उठाते हुए कहा कि आदिवासियों का ही स्कॉलरशिप क्यों रोका जाता है इससे संबंधित अधिकारी मंत्रालय सचिवालय से एक ही जवाब मिल रहा है कि केंद्र से पैसा नहीं आया है. इसलिए विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिली है. शिक्षा मंत्री ने भी कहा कि केंद्र से फंड नहीं आने की वजह से छात्रवृत्ति नहीं दिया गया है जैसे ही फंड आएगा छात्रवृत्ति दिया जाएगा.