इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना में आत्मनिर्भर भारत की मिसाल देखने को मिल रही है. यहां आदिवासी महिलाएं बकरी के दूध और अन्य जड़ी-बूटियों से साबुन बनाने का प्रशिक्षण ले रही हैं. इनके बनाए एक साबुन की कीमत 350 रुपए है. ऑनलाइन ऑर्डर से यह साबुन अमेरिका से लेकर भारत के अन्य राज्यों के भी ऑर्डर मिल रहे हैं.

दरअसल, पंधाना के उदयपुर गांव की रहने वाली इन महिलाएं द्वारा बनाए साबुन देश के महानगरों में सप्लाई हो रहे हैं. अमेरिका से भी साबुन का ऑर्डर आया. इनके बनाए एक साबुन की कीमत 250 रुपए से लेकर 350 रुपए तक है. सफलता की यह कहानी है पंधाना विधानसभा क्षेत्र के ठेठ आदिवासी गांव उदयपुर निवासी तीन महिलाओं रेखाबाई बराडे, ताराबाई भास्कले और काली बाई कैलाश की. उदयपुर में एक छोटे से कमरे में इन महिलाओं ने 3 साल पहले इस काम की शुरुआत की. पहले इन महिलाओं ने गाय के दूध से साबुन बनाने का प्रशिक्षण लिया. बकरी के दूध और आयुर्वेदिक वस्तुओं से साबुन बनाने की योजना में इन महिलाओं को सफलता मिली है.

इसे भी पढ़ें ः MP में पकड़ाया करोड़ों रुपए का गांजा, तीन गाड़ियों से ला रहे 5 क्विंटल से ज्यादा गांजे के साथ 9 आरोपी गिरफ्तार

आज इन महिलाओं द्वारा बनाए प्रोडक्ट की दिल्ली, मुंबई सहित अन्य शहरों में मांग है. संघर्ष के दिनों को याद करते हुए रेखा बाई बताती है कि शुरुआत में सभी ने हंसी उड़ाई. घर के लोगों ने भी साथ नहीं दिया, इसलिए हम तीनों महिलाएं दिन में खेतों में सोयाबीन काटती और रात में साबुन बनाना सीखती थी. काम चल निकला. आर्थिक स्थिति भी सुधर गई. अब गांव की अन्य महिलाओं को भी इससे जोड़ना है, लेकिन हमारे पास पर्याप्त संसाधन और जगह की कमी है. फिलहाल एक दिन में 33 साबुन बना लेते हैं, लेकिन रखने के लिए जगह नहीं है, इसलिए बनाने का काम रुका है. अभी पैकिंग की जा रही है.

इसे भी पढ़ें ः Independence Day: भारत की स्वतंत्रता के बाद भी ‘गुलाम’ था भोपाल, लल्लूराम डॉट कॉम पर पढ़िए आजादी की अनसुनी कहानी…

महिलाओं ने बताया कि इस साबुन में सुगंधित तेल और फ्लेवर के लिए दार्जलिंग की चायपत्ती, आम, तरबूज आदि चीजें मिलाई जाती हैं. जिससे थोड़ा महंगा है. उन्होंने बताया कि ईको फ्रेंडली साबुन की पैकिंग भी जूट की थैलियों में की जाती है. पैकिंग के वक्त घास में इसके डिब्बों को रखा जाता है. हाल ही में अमेरिका से ऑर्डर आया है, एक्सपोर्ट के नियम पता कर इन्हें विदेश भी भेजेंगे.

इसे भी पढ़ें ः यहां फिर हुई कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से 1 की मौत, घटना की सूचना मिलने पर कुआं मालिक ने भी तोड़ा दम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके महिलाओं की सराहना की है. सीएम ने कहा, ”खण्डवा के पंधाना विधानसभा क्षेत्र के उदयपुर ग्राम की हमारी बहनों ने अनूठा आयुर्वेदिक साबुन बनाकर अपनी सफलता की गूंज को अमेरिका तक पहुंचा दिया। प्रदेश को आप पर गर्व है! बहन श्रीमती रेखाबाई जी, श्रीमती ताराबाई जी, श्रीमती कालीबाई जी को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई!”

इसे भी पढ़ें ः बड़ी खबर : झंडा लगाते वक्त फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक क्रेन टूटी, 3 की मौत, प्रभारी निगम आयुक्त पर हमला, CM ने ट्वीट कर हादसे पर जताया दुख