भोपाल। गुना जिले के बमोरी पुलिस थाने के उकावद गांव में उधार चुकता नहीं करने पर एक व्यक्ति ने 28 साल के आदिवासी युवक पर मिट्टी तेल छिड़ककर जिंदा जला दिया, जिससे अस्पताल में उसकी दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, विजय ने गांव के ही राधेश्यम से 5 हजार रुपए कर्ज लिए थे. जिसके बदले राधेश्यम विजय से पिछले 3 साल से अपने खेत में काम करवा रहा था. बीते शुक्रवार को रात 9 बजे कृष्ण मंदिर के पास उसे बुलाया और उधार की मांग करने लगा. इसके बाद दोनों में विवाद बढ़ गया. विवाद इतना बढ़ा कि राधेश्याम ने मिट्टी उड़ेल कर विजय को जिंदा जला दिया. गांव के लोगों ने उसे गंभीर हालत में गुना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मामले में कांग्रेस का आरोप है कि विजय सहरिया बंधुआ मजदूर था और केवल 5 हजार रुपए की उधारी नहीं चुकाने पर दबंगों ने उसे जला दिया. 

इस मामले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस घटना की पूरी जांच कराई जाएगी तथा दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी. ट्वीट कर कहा, कल गुना ज़िले के बमोरी में एक गरीब सहरिया भाई की जलकर मृत्यु हुई. मैंने इसकी जांच के निर्देश दिए हैं. हम अपने गरीब भाई-बहनों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. अवैध रूप से बिना लाइसेंस के दिए गए कर्ज़ वसूले नहीं जा सकेंगे. जहां इस तरह के प्रयास होंगे, वहां हम कड़ी कार्रवाई करेंगे.

पुलिस ने आरोपी राधेश्याम लोधा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी उकावद गांव का ही रहने वाला है.

गुना जिले के कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने कहा कि मृतक के परिजनों को 8.5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके अलावा  प्रशासन मृतक के बच्चों की शिक्षा की भी व्यवस्था करेगा.