रायपुर। जशपुर जिले के पंडरापाठ में रहने वाले आदिवासी युवक बोधन की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला अब अनुसूचित जनजाति आयोग में पहुंच गया है. सोमवार को मामले में शिकायत करने पीड़ित परिवार रायपुर पहुंचा था.

जशपुर जिले के बगीचा ब्लॉक के ग्राम पंडरापाठ में रहने वाले पीड़ित परिवार के पुसऊ राम नगेसिया का आरोप है कि उसके भतीजे बोधन ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या हुई है. गांव का उपसरपंच घटना का जिम्मेदार है. जमीन के लेन-देन मामले में उसने बोधन को धमकी दी थी. इस मामले की शिकायत उन्होंने स्थानीय थाना में की थी. लेकिन पुलिस वालों शिकायत के बदल दारू की मांगी थी. शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई. तहसील कार्यालय से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक पहुँचे, लेकिन न्याय नहीं मिला. अब आयोग से न्याय की उम्मीद है.

इस मामले में एसटी आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि शिकायत पंजीबद्ध किया है. मामले में पीड़ित पक्ष का बयान दर्ज किया गया. जिनके खिलाफ शिकायत उनका पक्ष सुना जाएगा. वहीं पुलिस से संबंधित मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी गई है.