अमित कोड़ले, बैतूल। ये बात सौ फीसदी सच है कि काबलियत तारीफ की मोहताज नहीं होती। भले ही सुख सुविधाएं हो अथवा नहीं हो। मध्य प्रदेश के बैतूल जैसे आदिवासी बाहुल्य जिले के छोटे से ग्राम असाडी में रहने वाले बंटी वाड़ीवा ने इसे सच कर दिखाया। आदिवासी युवक ने सोनी टीवी के फेमस प्रोग्राम KBC (कौन बनेगा करोड़पति) में 50 लाख रुपए जीतकर अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है। जिस युवक के घर में टीवी नहीं था, उसने केबीसी में सवालों के जवाब ऐसे दिए कि अमिताभ बच्चन भी उससे प्रभावित हो गए।
कहीं आप भी तो नहीं खा रहे पैर से गूंथे हुए आटे का मोमोज? इस शख्स के ठेले पर रहती है ग्राहकों की भीड़, अब बनाने का तरीका देख कर देंगे उल्टी
बैतूल जिले के चिचोली विकासखंड के छोटे से गांव असाड़ी के आदिवासी युवक बंटी वाडिवा का चयन केबीसी में हुआ था। उनका कार्यक्रम बुधवार और गुरुवार को केबीसी पर प्रसारित हुआ। बीच बीच में जब बंटी ने अपने परिवार और अपनी मुसीबतों से यहां बैठे लोगों को रूबरू कराया तो ऐसा लगा मानो बंटी की जीभ पर सही मायने में सरस्वती का वास हो। उन्होंने पूरे कांफिडेंस से प्रश्नों के उत्तर देकर पूरे 50 लाख रुपये जीत कर आदिवासी समाज , अपने परिवार और जिले का नाम रोशन कर दिया।
केबीसी जैसे शो के बारे में लोगों से केवल सुना था- बंटी
बंटी बताते हैं कि जमीन के महज एक छोटे से टुकड़े पर खेती कर उनका परिवार अपना भरण पोषण करता है। आश्चर्य तो इस बात का है कि जिसके घर मे टीवी तक नहीं है, उस आदिवासी युवक ने केबीसी जैसे शो में हिस्सा लेकर लाखों रुपये जीत लिए। बंटी का कहना है कि केबीसी जैसे शो के बारे में वो केवल लोगों के मुहं से सुना करते थे। उसका सपना था कि एक बार वह हॉट सीट पर जरूर बैठे। 8 सालों के अथक प्रयासों और मेहनत का ही नतीजा है कि उसे यह अवसर आखिर मिल ही गया।
अस्पताल में शराबी का हाईवोल्टेज ड्रामा, VIDEO: समझाइश देने पहुंचे पुलिसकर्मी का पकड़ा कॉलर, दी गंदी-गंदी गालियां
बंटी ने बताया कि अब इससे जीती हुई धनराशि से सबसे पहले वो अपने घर की छत सुधारेंगे। इसके बाद इंदौर जाकर यूपीएससी की कोचिंग करेंगे। आदिवासी समाज मे बंटी ऐसा पहला और इकलौता युवक है जिसने केबीसी जैसे शो में हिस्सा लेकर 50 लाख रुपए की राशि जीती है। उसकी इस उपलब्धि से जहां परिवार के लोग खुश हैं। तो वहीं गांव के लोग भी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक