रायपुर।  महिला पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में आज राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तलाब पहुंचकर पत्रकारों ने घटना की निंदा करते हुए अपना विरोध जताया। पत्रकारों के इस विरोध को समर्थन देने कई राजनीतिक दल और समाजसेवी संगठन के लोग भी पहुँचे। सभी मोमबत्ती ने जलाकर गौरी लंकेश को श्रद्धांजलि दी। पत्रकारों ने कहा कि यह गौरी लंकेश की हत्या नहीं बल्कि उस लोकतंत्र की हत्या है जहां अब अभिव्यक्ति की आवाज को दबाने, उसे कुचलने, मारने और बंद करने की कोशिश हो रही है। पत्रकार आज सुरक्षित नहीं है जो सच कहने का साहस रखता है उसे झूठी सत्ता मारने में लगी है।