मध्य प्रदेश के हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट को लेकर प्रदेश भर में अब तक गम का माहौल है। लोग हादसे का शिकार हुए पीड़ितों के लिए बढ़ चढ़कर आगे आ रहे हैं और मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं। इंदौर में आज मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। इसी कड़ी में हरदा में जरूरतमंदों की मदद के लिए खान फाउंडेशन ने पहल की है। फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा है कि सर्वे किया जाएगा। जिसे जैसी जरुरत होगी हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि उनकी मदद कर सकें।

इंदौर में दी गई श्रद्धांजलि 

चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के हरदा में हुए हादसे के बाद पूरे प्रदेश सहित देश में मृतकों और घायलों को लेकर शौक का माहौल है और इसी के चलते इंदौर में एयरपोर्ट रोड स्थित भाजपा से जुड़े चंदन डगर मित्र मंडल ने पूजा अर्चना के साथ मृतक के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित 60 फीट रोड पर भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हरदा हादसे में मृतक के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

इस दौरान रहवासियों ने 2 मिनट का मौन रखा और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मंदिर पर आरती कर श्रद्धालुओं ने भगवान से कामना की है कि इस तरह का हादसा दोबारा से पूरे प्रदेश या देश में कहीं ना हो। वहीं इस हादसे में जो मृत लोग हैं उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी के नगर उपाध्यक्ष भी मौजूद रहे। 

पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया खान फाउंडेशन

अखिलेश कुमार बिल्लौरे, हरदा। हरदा में हुए पटाखा फैक्ट्री धमाके मामले में अब अलग अलग सामाजिक संगठनों ने मामले की उच्च जांच करने की मांग की है। घायलों का हर तरह से मदद करने का प्रयास करने किया जा रहा है। हादसे के बाद खान फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर खालिद खान ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि घटना स्थल को देखने के बाद तो लगता है कि मौतों का आंकड़ा तो काफी होगा। 

इस जगह पर मध्य प्रदेश के अलावा बिहार उड़ीसा बंगाल सहित अन्य राज्यों के लोग भी कम करते थे। जिसकी जानकारी हमें उड़ीसा में लगी थी। लोगों ने कहा था कि हमारे लोग कहां हैं हमें जानकारी नहीं मिल रही। उन्होंने नियम विरुद्ध चल रही फैक्ट्रियों को तुरंत बंद कर करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि हमारे यहां हादसों के बाद सबक लिया जाता है। इस हादसे में इसके जिम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। सीएम डॉक्टर मोहन यादव की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री ने कड़ी कार्यवाही की बात कही है और वह कर भी रहे हैं। इस समय सरकार के साथ मिलकर सभी आम लोगों को काम करना चाहिए। हमारी टीम द्वारा रियल स्टिक द्वारा सर्वे कराया जायेगा। जिस इंसान को जैसी जरूरत होगी हमारी कोशिश होगी उनकी जरूरतों को पूरा किया जाए।