गरियाबंद. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भाजपा ने आज से हर घर तिरंगा अभियान शुरू कर दिया है. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने बुधवार को नगर में तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सर्व समाज प्रमुख शामिल हुए. इस यात्रा के माध्यम से नगरवासियों से 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों, दुकानों ओर कार्यालयों में तिरंगा फहराने की अपील की गई. इस दौरान नपा अध्यक्ष मेमन ने नागरिकों के बीच तिरंगे झंडे का वितरण भी किया.

आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. देश के आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं. ऐसे समय में देश के नागरिकों में देशभक्ती का जज्बा बढ़ाने और तिरंगा के प्रति सम्मान जागृत करने देशभर में हर घर तिरंगा अभियान के लिए तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. बुधवार को नगर अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन के नेतृत्व में गायत्री मंदिर से तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गई, जो नगर के तिरंगा चौक, मानस चौक, सुभाष चौक से बाजार लाइन, बस स्टैंड होते हुए तिरंगा चैक में संपन्न हुई. खुली जीप में सर्व समाज प्रमुख के साथ नगर अध्यक्ष मेमन लोगों से हर घर तिरंगा के लिए अपील करते नजर आए.

इस अवसर पर तिरंगा यात्रा का जगह-जगह समाजसेवी एवं सर्व समाज द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया. तिरंगा यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला. आगे बढ़ते-बढ़ते लगातार वे भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते दिखे. लोगों के बीच जागरूकता लाने संदेश युक्त पाम्पलेट भी बांटे गए. जगह-जगह रुक रुक कर नागरिकों से तिरंगा फहराने की अपील की गई. तिरंगा झंडा का वितरण भी किया गया.

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि आज देश अपने आजादी के 75 वें पड़ाव में है. इस अवसर पर पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व अमृत महोत्सव मना रहा है. मोदी ने हर घर तिरंगा का आव्हान किया है. इसमें गरियाबंद नगर के प्रत्येक नागरिक की सहभागिता होनी चाहिए. इस उत्सव में हम सब बढ़-चढ़कर आगे आए, अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराए. यह पूरे देश के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा. उन्होंने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि घर-घर तिरंगा फहराया जाए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने के लिए करें क्लिक