अमेरिका। जीवन के किसी के सुझाव इतने कारगर हो जाते हैं कि पूरी जिंदगी ही बदल जाती है. ऐसा ही कुछ 69 वर्ष के बुजुर्ग के साथ हुआ. जो एक स्टोर पर गए और एक क्लर्क से बात करने लगे. क्लर्क ने उन्हें लॉटरी की टिकट खरीदने को कहा, जिसकी बात मानकर उन्होंने टिकट खरीद ली. टिकट खरीदने के बाद उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे में वो सोच भी नहीं सकते. उनकी लॉटरी खुल गई और उन्हे अब आजीवन सालाना 25 हजार डॉलर यानी 18,74,127 रुपए मिलेंगे.
सैकड़ों करोड़ हर साल कमाने के बाद भी इस लिस्ट में पीछे हैं रतन टाटा, जानिए वजह…https://t.co/tiMTngPqmI
— Lallu Ram (@lalluram_news) October 30, 2021
यह मामला अमेरिका के मिशिगान का है. जहां 69 साल के बुजुर्ग व्यक्ति ब्रूस जुडिकी ने कभी भी नहीं खोली थी, लेकिन पहली बार ही लॉटरी खेलते ही उनकी किस्मत खुल गई. ब्रूस जुडिकी ने मिशिगन के अधिकारियों को बताया कि वह वेस्टलैंड में हंटर और वेन लिकर क्लर्क से बात कर रहे थे. तभी बातों-बातों में क्लर्क ने उन्हें लॉटरी का टिकट खरीदने की सलाह दी. उन्होंने आगे कहा कि वह नियमित रूप से पार्टी स्टोर जाते थे.
मानसून विदा लेकिन असर बरकरार, अगले कुछ दिनों में बारिश के आसार… https://t.co/ChtT0C7mGt
— Lallu Ram (@lalluram_news) October 30, 2021
लॉटरी गेम उन्होंने कभी नहीं खेला. क्लर्क ने कहा कि आज तुम्हारा दिन बहुत अच्छा है. इसलिए तुम आज लॉटरी का टिकट खरीद लो. इसके बाद उन्होंने लॉटरी 31 अगस्त को टिकट खरीद लिया. उनका लॉटरी का टिकट लग गया. इसके बाद लॉटरी के नियमों के मुताबिक अब ब्रूस जुडिकी को आजीवन 25,000 डॉलर प्रति वर्ष मिलते रहेंगे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक