कोलकाता- पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अपने 42 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि इस बार पार्टी ने 40.5 फीसदी महिलाओं को टिकट देने का फैसला किया है. यह पार्टी के लिए गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि पार्टी असम में छह, झारखंड में तीन, बिहार और ओडिशा में दो, अंडमान की एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.

आपको बता दें कि 2014 में प्रदेश के 42 लोकसभा सीट में से तृणमूल कांग्रेस ने 34 सीटों पर एकतरफा जीत दर्ज की थी. साथ ही कांग्रेस ने 4, सीपीएम 2 व भाजपा ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार यहां मुकाबला दिलचस्प बन गया.

इनको मिली टिकट

लोकसभा       उम्मीदवार

हावड़ा-   प्रसून बंद्योपाध्याय
उलबेड़िया- शाजदा अहमद
श्रीरामपुर- कल्याण बंद्योपाध्याय
हुगली- रत्न दे नाग
आरामबाग- अपरूपा पोद्दार
तमलुक- दिव्येंदू अधकारी
कांथी- शिशिर अधिकारी
घटाल- दीपक अधकारी
झाड़ग्राम- बीरभाह सोरेन

दार्जिलिंग- गोजमुमो विधायक अमर सिंह राई
जलपाईगुड़ी- विजय चंद्र बर्मन
कूचबिहार- परेश चंद्र अधकारी
अलीपुरद्वार- दशरथ तिरके
रायगंज- कन्हाइया लाल अग्रवाल

मेदिनीपुर- मानस भुइयां
पुरुलिया- मृगांक महतो
बांकुड़ा- सुब्रत मुखर्जी
बिष्णुपुर- श्यामल सांतरा
दमदम- सौगत राय
बारासात- काकोली घोष दस्तीदार
बसीरहाट- नुसरत जहां
जयनगर- प्रतिमा मंडल
मथुरापुर- चौधरी मोहन जटुआ
डायमंड हार्बर- अभिषेक बंद्योपाध्याय
जादवपुर- मिमी चक्रवर्ती
कोलकाता दक्षिण- माला रॉय
कलकत्ता उत्तर- सुदीप बंद्योपाध्याय

बालुरघाट- अर्पिता घोष
मालदा उत्तर-  मौसम बेनजीर नूर
मालदा दक्षिण- मोअज्जम हुसैन
जंगीपुर- खलीलुर्रहमान
मुर्शिदाबाद- अबू ताहिर खान
बहरमपुर- अपूर्वा सरकार
कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा
रानाघाट- रूपाली बिश्वास
बर्दवान पूर्व- सुनील मंडल
बर्दवान दुर्गापुर- मुमताज संघमित्रा
आसनसोल- मुनमुन सेन
बोलपुर- असित माल
बीरभूम- शताब्दी रॉय
बनगांव- ममताबाला ठाकुर
बैरकपुर- दिनेश त्रिवेदी