कुंदन कुमार, पटना। राजधानी पटना से एक सनसनीखेज तिहरा हत्याकांड सामने आया है, जिससे पूरे इलाके में भय का माहौल उत्पन्न हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले बाइक सवार दो अपराधियों ने एक वृद्ध की गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे दोनों अपराधियों को भीड़ ने पकड़ लिया और बुरी तरह उनकी पिटाई कर दी, जिससे उनकी भी मौत हो गई।
पूरा मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र के डोमनचक गांव की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी), पटना स्वयं पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद थे। सबूत जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। वहीं, आसपास के CCTV फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
वहीं, दूसरी ओर फायरिंग में घायल हुए वृद्ध व्यक्ति को इलाज के लिए PMCH पटना भेजा गया था, जहां उपचार के क्रम में उसकी भी मृत्यु हो गई। इस वारदात के पीछे लगभग 20 करोड़ रुपए के जमीनी विवाद को मुख्य वजह बताया जा रहा है। घटनास्थल से 10 से अधिक गोलियों के खोखे बरामद हुए हैं। घटना की पुष्टी पूर्वी पटना एसपी परिचय कुमार ने की है।
ये भी पढ़ें- भोजपुर में जदयू नेत्री पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, गंभीर रूप से जख्मी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

