Triple Talaq Case In Delhi: राजधानी नई दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक महिला के साथ तीन तलाक का मामला सामने आया है। भजनपुरा थाने में महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी मौके से फरार है, लेकिन पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.

उत्तर पूर्वी जिला उपायुक्त जॉय व तिर्की ने बताया कि पीड़ित महिला भजनपुरा इलाके की रहने वाली है. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि करीब 32 साल पहले उसकी शादी हुई थी और अब उसके 6 बच्चे हैं, जिसमें 4 लड़कियां और दो लड़के हैं.

महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे छोड़कर एक ट्रांसजेंडर से शादी कर ली है। हालांकि बताया जा रहा है कि सामाजिक दबाव के चलते उसने ट्रांसजेंडर को भी छोड़ दिया और दूसरी महिला से शादी कर ली।

इस शादी के बाद से ही उसका पति उस पर मकान खाली करने का दबाव बना रहा था और मकान खाली नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहा था. आरोप है कि सात जुलाई 2022 को उसके पति ने तीन बार ‘तलाक तलाक तलाक’ कहकर घर से जाने को कहा।

उत्तर पूर्वी जिला उपायुक्त जॉय तिर्की का कहना है कि पीड़िता को काउंसलिंग के लिए क्राइम अगेंस्ट वूमेन सेल भेजा गया है। उसकी शिकायत के आधार पर भजनपुरा थाने में मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है.

बता दें कि संसद ने 1 अगस्त 2019 को एक बिल को मंजूरी दी थी जिसमें एक बार में तीन तलाक को अपराध बनाने का प्रस्ताव था. इस विधेयक के अनुसार जो कोई भी अपनी पत्नी को तीन तलाक देता है, उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास की सजा दी जाएगी जिसे 3 साल तक बढ़ाया जा सकता है. जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति उसे प्रताड़ित करता है और बच्चों के पालन-पोषण के लिए पैसे भी नहीं देता है। वहीं इस मामले में आरोपी पति का कहना है कि उसकी पत्नी द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं.

आरोपी के मुताबिक उसकी पत्नी प्रॉपर्टी के लिए यह सब कर रही है। पत्नी मकान अपने नाम कराने का दबाव बना रही है। तीन तलाक के आरोप को खारिज करते हुए आफताब ने कहा कि उसने अपनी पत्नी को कभी तीन तलाक नहीं दिया और न ही कभी उसके पति को किसी तरह से प्रताड़ित किया. आरोपी का कहना है कि वह चाहता है कि पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच करे ताकि उसे न्याय मिल सके.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus