जशपुर. जिले में फोन पर ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. कुनकुरी शहर की एक महिला ने पुलिस को इसकी शिकायत की है. जिसके बाद थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने महिला के शौहर इस्तियाक आलम के खिलाफ मुस्लिम विवाह (महिला अधिकार संरक्षण ) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल, 2007 में कुनकुरी शहर की मुस्लिम युवती का निकाह झारखण्ड के बालूमात शहर के युवक इस्तियाक आलम के साथ हुआ था. निकाह के बाद जब दो-तीन साल तक युवती बेऔलाद रही, तो शौहर इस्तियाक अपनी बीबी के साथ झगड़ा करने लगा. जिसके बाद पीड़िता 3 अक्टूबर 2021 को अपने मायके आ गई.

इसे भी पढ़ें- अधिकारियों का रौब तो देखिएः शराब पिलाने का बनाते हैं दबाव, न पिलाने पर देते हैं निलंबन की धमकी, सचिव से की 35 हजार की उगाही! कार्रवाई की मांग…

हालांकि, कुछ दिन बाद 19 अक्टूबर 2021 को शौहर ने फोन पर बात की और कहा कि तुम्हें मैं तलाक देता हूं और तीन बार तलाक, तलाक,तलाक कहकर फोन काट दिया. शौहर के इस बात की तस्दीक करने जब पीड़ित बीबी अपने भाई के साथ ससुराल गई तो वहां उसके साथ बुरा सलूक किया गया. इतना ही नहीं शौहर ने बीबी से बात तक करना बंद कर दिया. वहीं बीबी को यह भी पता चला कि उसने किसी और लड़की से निकाह भी कर लिया है. इसके बाद थक-हारकर पीड़िता मायके आ गई. जिसके पीड़िता ने परेशान होकर थाने आकर शिकायत दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ट्रिपल तलाक कानून के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है.