चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश में फिर ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है। पीड़िता को उसके शौहर ने व्हाट्सएप पर तीन बार तलाक तलाक तलाक लिखकर मैसेज किया है। मामले में पुलिस ने दहेज प्रताड़ना सहित तीन तलाक अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।

2 साल पहले हुआ था निकाह

दरअसल शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक मुस्लिम महिला के द्वारा दहेज प्रताड़ना सहित मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कराया है। पीड़िता का निकाह 2 वर्ष पहले खजराना में रहने वाले व्यक्ति से हुआ था। पारिवारिक रजामंदी और अच्छे माहौल में निकाह हुआ था लेकिन शादी के बाद से ही पीड़िता को लगातार दहेज और विभिन्न तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा।

बिजली विभाग का फरमान: किसानों को 10 घंटे से ज्यादा बिजली देने पर रोक, फिर भी दिया तो कटेगा वेतन,

शौहर दूसरी शादी करने वाला है

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि दहेज के लिए उसके परिवारजनों ने मकान तक गिरवी रख दिया और ₹5 लाख की राशि ससुराल पक्ष को दी। निकाह के वक्त सामाजिक स्तर को देखते हुए सोने चांदी के गहने और गृहस्थी का सामान भी दिया था। पीड़ता का आरोप है कि उसका पति दूसरी शादी करने वाला है। उसके सारे सोने चांदी के जेवरात और सामान को हड़प्प लिया है। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H