एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) को आज हर कोई जानता है. प्रोफेशनल लाइफ के साथ अब उनकी पर्सनल लाइफ ने भी लोगों का ध्यान खींच रही है. हाल ही में तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) को कथित बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट (Sam Merchant) के साथ बाइक की सवारी पर देखा गया है. इन दौरान तृप्ति सैम मास्क से अपना चेहरा छुपाने की कोशिश कर रही हैं. इस दौरान दोनों ने मैचिंग कपड़े पहने हुए थे.

बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि दोनों को एक साथ घूमते हुए लोगों ने कैद किया हो, दिसंबर 2022 में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के भाई कर्णेश से अलग होने के बाद तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) को सैम मर्चेंट (Sam Merchant) के साथ कई जगहों पर देखा गया था. हालांकि दोनों ने अभी तक आधिकारिक तौर अपने रिश्ते का ऐलान नहीं किया है. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

सैम मर्चेंट कौन है?

बता दें कि सैम मर्चेंट (Sam Merchant) पहले मॉडलिंग की दुनिया में एक लोकप्रिय नाम थे और उन्होंने 2002 में ‘द ग्लैडरैग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट’ जैसे इवेंट भी जीता था. वह अब एक पूर्णकालिक व्यवसायी बन गए हैं, अपना सारा समय आतिथ्य उद्योग में निवेश कर रहे हैं, कई लक्जरी बीच क्लब स्थापित कर रहे हैं. वह ‘कासावाटर्स’ और ‘एवोरेगोआ’ के संस्थापक भी हैं, जो गोवा में विला और फार्म हैं.

सैम मर्चेंट, तृप्ति डिमरी दिखे!

तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) और सैम मर्चेंट (Sam Merchant) की फोटोज अब तेजी से वायरल हो रही है. कुछ समय पहले उन्हें अपने दोस्त की जन्मदिन की पार्टी के लिए एक नाव पर एक साथ मौज-मस्ती करते हुए भी देखा गया, जिसने अफवाहों को और हवा दे दी थी. वे फंकी आउटफिट पहने वेकेशन मूड में नजर आए थे. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

मुंबई पुलिस ने जताई आपत्ति

ये वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने बताया कि तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) और सैम मर्चेंट (Sam Merchant) ने हेलमेट नहीं पहना था. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्स उपयोगकर्ता ने लिखा, “तृप्ति डिमरी #बॉलीवुड अभिनेत्री बिना हेलमेट के बाइक पर सवार और पीछे बैठे दोनों ने बांद्रा लिंकिंग रोड ओपी पर सुरक्षा के लिए हेलमेट नहीं पहना है. नेशनल कॉलेज में पुलिस द्वारा जीआर के बावजूद हेलमेट सुरक्षा अनिवार्य है. कृपया जुर्माने के साथ कार्रवाई करें.”