अगरतला. त्रिपुरा में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक जनसभा में मंच पर त्रिपुरा सरकार में मंत्री मनोज कांति देब अपनी साथी सामाजिक कल्याण मंत्री सांतना चकमा की कमर को गलत तरीके से छूते नजर आए. इस वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मंत्री ने जब यह शर्मनाक हरकत की तब मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब भी मौजूद थे. विपक्षी वाम मोर्चे ने राज्य मंत्री मनोज कांती देव द्वारा उनकी मंत्रीमंडलीय साथी को गलत तरीके से छूने के लिए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है.
PM मोदी मंच पर और त्रिपुरा के मंत्री ने की ये शर्मनाक हरकत
दरअसल, पीएम मोदी जिस समय मंच पर कुछ परियोजनाओं का शुभारंभ कर रहे थे. उसी दौरान मंच पर मौजूद त्रिपुरा के मंत्री मनोज कांति देब ने अपनी सहयोगी सामाजिक कल्याण और शिक्षा मंत्री संतना चकमा की कमर पर हाथ रखा. वीडियो में महिला मंत्री मनोज कांति देब का हाथ हटाती दिख रही हैं. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो वायरल हो गया है. हालांकि, लल्लूराम डॉट कॉम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो हुआ वायरल
Modi ji2,9,2019 ku tripura pucha oha
Ek udgatan pe tripura ki #bjpneta ki halat dekiye #santanachakma minister social welfare bar bar inki kamar par hat dalte #manojkantideb minister of youth affairs ek minister honeki bad khud suraksit nahi@abhisar_sharma @dhruv_rathee pic.twitter.com/oc0x2F8Aj8— Zakaria Ahmed زكريا احمد (@zakariamahmed0) February 10, 2019
विपक्षी वाम दलों ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है. CPI (M) कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राजधानी अगरतला की सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया है. वाम मोर्चे के संयोजक बिजन धर ने संवाददाताओं से कहा, जिस मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विप्लब कुमार देव और अन्य लोग जनसभा संबोधित कर रहे थे उस मंच पर एक महिला मंत्री को गलत तरीके से छूने के लिए मोनोज कांती देव को बर्खास्त कर गिरफ्तार कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा, देव ने त्रिपुरा मंत्रीमंडल की एक मात्र महिला मंत्री के शील, पवित्रता और मर्यादा को सार्वजनिक मंच पर नुकसान पहुंचाया है जहां प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति मौजूद थे.