प्रतीक चौहान/शिवम मिश्रा. रायपुर. अपने आप को कथित रूप से छत्तीसगढ़ के श्रवण कुमार कहलाने और सेवा समिति की आड़ में धार्मिक यात्रा करने वाले श्री त्रिपुर यात्रा सेवा समिति (shri tripur yatra seva samiti) अब कमीशन के खेल में उतर गई है.
अपने आप को सेवा समिति बताने वाली ये ट्रेवल्स कंपनी यानी श्री त्रिपुर यात्रा सेवा समिति (shri tripur yatra seva samiti) अब 10% कमीशन बांटकर लोगों को धार्मिक यात्रा करवा रही है. कमीशन का ये पूरा खेल लल्लूराम डॉट कॉम की Exclusive पड़ताल में सामने आया.
लल्लूराम डॉट कॉम को पता चला कि छत्तीसगढ़ के कथित श्रवण कुमार कहलाने वाले श्री त्रिपुर यात्रा सेवा समिति फ्रेंचाइजी दे रही है. हम फ्रेंचाइजी ग्राहक बनकर उक्त कथित सेवा समिति की ऑफिस जो न्यू राजेंद्र नगर के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के शॉप नंबर 525 में मौजूद है. वहां जाने के बाद पता चला कि उक्त सेवा समिति 11 हजार रुपए लेकर एजेंट आईडी सौंपेगी. वहां मौजूद स्टॉफ ने सारी धार्मिक यात्रा की स्किम हमें बताई गई.
इसके बाद स्टॉफ ने बताया कि उनकी सेवा समिति हर एक यात्री की बुकिंग पर हमें 10 प्रतिशत का कमीशन भी देगी, लेकिन हम ये समझ नहीं पा रहे थे कि जो अपने आप को कथित रूप से छत्तीसगढ़ का श्रवण कुमार बता रहे हैं, वो प्रत्येक यात्री के धार्मिक यात्रा की बुकिंग पर 10 प्रतिशत कमीशन कैसे बांट रहे हैं ?
बंटवाने होंगे पंपलेट, 40-45 हजार रुपए प्रति माह की कमाई
वहां मौजूद स्टॉफ ने बताया कि उनका ये नेटवर्क करीब 7 राज्यों में फैला हुआ है. पूरे प्रदेश में करीब 400-450 फ्रेंचाइजी होल्डर है, जो ऐसे ही गांवों, कस्बों से यात्रियों को धार्मिक यात्रा कराने की बुकिंग करवाते हैं. इसके एवज में उन्हें प्रत्येक यात्री की बुकिंग से 10 प्रतिशत का कमीशन मिलता है. यानी सीधे तौर पर यहां ट्रेवल्स का धंधा अपने आप को सेवा समिति की आड़ में किया जा रहा है.
जीएसटी की चोरी नहीं ?
इस पड़ताल के बाद हमने राजधानी के कुछ ट्रेवल्स एजेंसी के लोगों से बात की. उन्हें पूछा कि क्या उनकी फर्म का जीएसटी है ? तो उन्होंने कहा कि हां… बिल्कुल है. उन्होंने बताया कि वे नेश्नशल-इंटरनेश्नल होटल्स की बुकिंग करते है. जिसमें उन्हें टैक्स भरना पड़ता है. इसलिए वे जीएसटी की श्रेणी में आते हैं और उनके पास उनका जीएसटी नंबर भी है.
लेकिन श्री त्रिपुर यात्रा सेवा समिति के पास उनका कोई जीएसटी नंबर है या नहीं ये स्पष्ट नहीं हो सकता है. वहीं उनकी वेबसाइट की पड़ताल भी हमने की, उसमें भी जीएसटी के संबंध में हमें कोई ठोस जानकारी नहीं मिली.
राहुल यादव है इस सेवा समिति के अध्यक्ष
लल्लूराम डॉट कॉम की पड़ताल में पता चला कि पहले कोरबा निवासी और वर्तमान में रायपुर निवासी राहुल यादव श्री त्रिपुर यात्रा सेवा समिति में अध्यक्ष है. यानी इस ट्रेवल्स एजेंसी को सेवा समिति की आड़ में संचालित करने वाले राहुल यादव ही है. उनके सोशल मीडिया अकाउंट से ये भी पता चला कि वे राजीव गांधी ब्रिग्रेड, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, राहुल ट्रेवल्स के संचालक और यादव एकता मंच के संयोजक भी हैं.
इस पूरी खबर में उनका पक्ष लेने हमने राहुल ट्रेवल्स और श्री त्रिपुर यात्रा सेवा समिति के विभिन्न नंबर्स पर फोन कर के राहुल यादव का नंबर और उनका पक्ष जानना चाहा, लेकिन खबर लिखे जाने तक न तो उनका फोन नंबर और न उनका पक्ष हमें मिला. इस खबर से जुड़ी कोई जानकारी आपके पास हो तो हमें 9329111133 पर जरूर संपर्क करें.
सोशल मीडिया में वायरल उक्त सेवा समिति का विज्ञापन
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक