धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी में साहूकार से परेशान हो एक सफाई कर्मचारी ने अपने सरकारी निवास पर शुक्रवार की देर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने साहूकार द्वारा परेशान करने की शिकायत एक दिन पहले पुलिस और सीएम हेल्पलाइन पर की थी। लेकिन इस मामले की कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद सफाई कर्मचारी ने यह कदम उठाया। अगर पुलिस समय पर इस मामले की कार्रवाई करती तो आज कर्मचारी की जान बच जाती.
इसे भी पढ़ें : मप्र कांग्रेस में महिला अध्यक्ष के साथ बनाया जाएगा चार कार्यकारी अध्यक्ष, सभी को साधने की कोशिश
दरअसल यह पूरा मामला निवाड़ी जिले का है जहां निवाड़ी उप जेल में पदस्थ सफाई कर्मचारी विष्णु कुमार ने एक साहूकार बिढठुल दुबे से करीब 1 लाख 70 हजार रूपए कर्ज ले रखा था, जिसके एवज में साहूकार बिढठुल दुबे ने कर्मचारी की पासबुक और एटीएम अपने पास लेकर रख लिया था। जैसे विष्णु का वेतन उसके अकाउंट में आता तो बिढठुल दुबे उसे निकाल लेता था। जिससे वह अपने परिवार का खर्चा ठीक तरीके से नहीं चला पा रहा था। जिसके चलते विष्णु ने अपनी पत्नी और बच्चों को अपने घर ग्वालियर छोड़ रखा था.
इसे भी पढ़ें : अन्न उत्सव कार्यक्रम में नहीं पहुंचे BJP के पूर्व मंत्री, फिर कांग्रेस नेता ने बांटा गरीबों को राशन
ये सब बातें विष्णु के हाथ में मिले सुसाइड नोट में भी लिखी हैं। 5 जुलाई को अपने मित्र निवाड़ी निवासी अनुराग चतुर्वेदी को बताते हुये कहा था कि में आत्महत्या करने जा रहा हूं, अनुराग चतुर्वेदी ने उसे समझा-बुझाकर अपने पास बैठा लिया और इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन और पुलिस के पास करने की सलाह दी थी.
इसे भी पढ़ें : बाढ़ ने छात्रा के सपनों पर फेरा पानी, तबाही में बह गईं किताबें और लैपटॉप, भांजी ने मामा से लगाई गुहार
वहीं इस मामले में पुलिस भी इस बात को स्वीकार रही है कि जेल कर्मचारी द्वारा शिकायती पत्र दिया गया था, चूंकि यह लेनदेन का मामला था इसलिए दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसलिंग भी कराई गई थी। जिसकी जांच चल रही थी। पुलिस ने कहा कि अब इस मामले की भी जांच की जाएगी। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : MP के सभी IPS बाढ़ पीड़ितों को देंगे अपनी 1 दिन की सैलरी, एसोसिएशन ने ट्वीट कर दी जानकारी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लि