वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. शहर के दोमुहानी नहरपारा वार्ड में रहने वाले युवक टीकम निषाद ने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड करने से पहले उसने मोबाइल पर वीडियो बनाकर आत्महत्या के कारण का खुलासा किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

खुद से बनाए वीडियो में टीकम निषाद कह रहा है कि उसे शराब की लत थी और वह दोमुहानी के ही युवक मुकेश धीरज से शराब पीने के लिए 500 रुपए उधार लेता था, जिसके बदले में बाद में उससे 10,000 रुपए मांगे जाते थे. टीकम निषाद ने यह भी आरोप लगाया कि गांव का एक अन्य युवक दीपक धीरज का बेटा भोन्दुल सट्टा खिलाता है और सट्टा के लिए वह 40 गुना रकम वसूलता है. ऐसे ही सूदखोरों द्वारा उसे एक लाख दिया गया था, जिसके बदले में अब तक उससे 7 लाख 35 हजार रुपए वसूल लिया गया है , जबकि अभी भी उससे लगातार पैसों की मांग की जा रही है.

टीकम निषाद की माने तो उसने अपनी जमीन बेचकर सूदखोरों को 7,35,000 रुपए दिया है, लेकिन अब प्रताड़ना ना सह पाने के कारण उसने मौत को गले लगाया है. टीकम द्वारा सुसाइड करने की जानकारी पाकर तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में यह वीडियो सामने आया है. इधर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के बाद हरकत में आई तोरवा पुलिस ने मृतक द्वारा वीडियो में जिन दो युवकों पर आरोप लगया जा रहा है, उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.