लखनऊ. ऑनलाइन गेम अब दिनों-दिन मुसीबत बनता जा रहा है. राजधानी लखनऊ में 12वीं कक्षा के एक छात्र ने आनलाइन गेमिंग के चलते मानसिक दबाव में आकर आत्महत्या कर ली. छात्र का शव फंदे पर लटकता मिला. सुसाइड से पहले छात्र ने अपने माता-पिता को एक मैसेज भेजा है.
लखनऊ के एक कॉन्वेंट स्कूल के 19 वर्षीय छात्र मोहम्मद डेनियल ने मंगलवार को फांसी लगा ली. उसे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्र ने अपने संदेश में पश्चाताप व्यक्त करते हुए माता-पिता से क्षमा मांगी है. डेनियल के चाचा ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग की लत के कारण उसे इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा. डेनियल को मंगलवार को अंग्रेजी साहित्य की इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होना था. हो सकता है कि शैक्षणिक दबाव ने भी उसके तनाव में योगदान दिया हो.
इसे भी पढ़ें – किशोर का अपहरण कर दोस्तों ने मांगी 50 लाख की फिरौती, नहीं देने पर कर दी हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश जारी
डेनियल ने मैसेज में आगे लिखा कि वह किसी डर या किसी की वजह से अपनी जिंदगी खत्म नहीं कर रहा है. एक रोते हुए व्यक्ति के इमोजी के साथ समाप्त संदेश में उसने लिखा, मैंने गलतियां कीं जिन्हें सुधारा नहीं जा सकता और इसलिए मैं अपना जीवन समाप्त कर रहा हूं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक