इमरान खान-खंडवा, हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्यप्रदेश के खंडवा में पत्नी से परेशान एक युवक कोतवाली थाने के कैंपस में बने रेडियो टावर पर चढ़ गया। युवक अपनी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट लिखाना चाहता था। लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखने पर वह टावर पर चढ़ गया। इससे पहले पत्नी ने भी इस युवक के खिलाफ थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज की थी। दोनों को ही पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया था।

दरअसल, युवक अरुण खंडवा के सूरजकुंड क्षेत्र में रहता है। थाने पर पूछताछ के दौरान ही वह बाहर आया और थाना परिसर में लगे वायरलेस टावर पर चढ़ गया। वह पुलिस पर पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का दबाव बनाने लगा। लगभग आधे घंटे बाद जैसे-तैसे पुलिस और युवक के परिचितों के द्वारा समझाने पर वह नीचे उतरा। पुलिस पति-पत्नि दोनों से पूछताछ कर रही है।

थाने में आई युवक की पत्नी ने भी अपने पति के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्नी ने बताया कि वह नशे का आदी है और उसके साथ मारपीट भी करता है। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है । इन दोनों से पूछताछ करने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।

ठेकेदार के गुर्गों ने जमकर पीटा

मध्यप्रदेश के खरगोन में सरकारी शराब दुकान में शराब पीने गए युवकों की कर्मचारियों ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह दर्जन भर कर्मचारियों ने पाइप, लातों से जमकर पिटाई कर रहे हैं। पूरा मामला खरगोन के बस स्टैंड के पास स्थित शराब दुकान का है।

इस मामले में पीड़ित युवक का कहना है कि वह कुछ दोस्तों के साथ वहां गए थे। लेकिन बाहर से खाने का सामान ले जाने पर दर्जन भर कर्मचारियों ने बेरहमी से मारा। हालांकि इस मामले में पुलिस और आबकारी विभाग मौन है, जबकि ठेकेदार के दबाव में कोई केस दर्ज न कर समझौता करवा कर चलता कर दिया।

कांग्रेस में अंर्तकलह: पूर्व MLA ने अरूण यादव को बताया धृतराष्ट्र, कहा- आंखे खोलिए, कांग्रेस को खत्म मत करिए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus