![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Bihar News: मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले एक आदमी ने पत्नी के अवैध संबंध से परेशान होकर शबे बारात की रात आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ. जिसके बाद पति ने यह खौफनाक कदम उठा लिया. बताया जा रहा है कि मृतक के कुल 5 बच्चे हैं.
कई रिलेशन में थी मृतक की पत्नी
मृतक के परिवारवालों ने बताया कि मृतक 35 वर्षीय मोहम्मद अरमान हजरतगंज बार गली नंबर 9 में किराया के मकान में रहता था. उसके कुल 5 बच्चे हैं. मृतक की पत्नी का एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था. शबे बरात की रात पत्नी को अरमान ने उस व्यक्ति के साथ बात करते देख लिया. इसके बाद पति-पत्नी के बीच जमकर झगड़ा हुआ. शुक्रवार की सुबह डिप्रेशन में अरमान ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मामले की जांच कर रही पुलिस
घटना के बाद परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है. परिवार के लोगों से पुलिस ने अलग अलग पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्राथमिक तौर पर इसे आत्महत्या ही माना जा रहा है. पुलिस ने इस पूरे मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: जदयू सांसद संजय झा ने लालू यादव पर कसा तंज, कहा- ‘लालू यादव 2005 से लगातार चुनाव हार रहे हैं’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें