चंडीगढ़. वन घोटाले और आय से अधिक संपत्ति के मामले में नाभा जेल में बंद कांग्रेस के पूर्व मंत्री धर्मसोत की परेशानियां बढ़ती हुई नजर आ रही है। हाई कोर्ट ने उन्हें बड़ा झटका देते हुए उन्हें राहत नहीं दी है। यह धर्मसोत के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गया है।
बता दें कि पूर्व मंत्री धर्मसोत ने वृक्ष काटने के मामले में रिश्वत ली थी। यह मामला प्रकाश में आने के बाद इस पर बड़ी कार्यवाही हूं। इस रिश्वत मामले में विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए धर्मसोत की गिरफ्तारी की थी। इसके साथ ही से से अधिक संपत्ति के मामले में भी उन पर चार्ज लगे थे। ई.डी. की गिरफ्तारी को उन्होंने अवैध बताते हुए हाईकोर्ट में आदेश रद्द करने की मांग की थी और जमानत भी मांगी थी जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।

धर्मसोत ने हाईकोर्ट में उक्त दोनों मामलों में गिरफ्तारी को अवैध बताया और याचिका दायर की थी। आय से अधिक संपत्ति मामले में तो हाईकोर्ट ने उन्हें तकनीकी आधार पर जमानत दे दी है लेकिन वन घोटाले मामले में हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है।
- 24 September Horoscope : इस राशि के जातकों को निवेश करने से मिलेगा लाभ, आर्थिक स्थिति पड़ सकती है कमजोर …
- प्रदेश की खराब सड़कों को लेकर हाईकोर्ट ने अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा- जल्द होने चाहिए सुधार
- ध्वनि प्रदूषण मामले में हाईकोर्ट सख्त : मुख्य सचिव को कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश, कोलाहल एक्ट में किया जा रहा आवश्यक संशोधन
- ‘देश का पैसा भारत के कारीगरों के हाथों में जाए…’, CM योगी ने स्वदेशी मेला लगाने पर दिया जोर, कहा- स्थानीय उत्पादों का समर्थन करें
- ‘अपने बच्चों को गरबा में जाने से रोकें, हिंदू भाइयों का त्योहार चल रहा है’, शहर काजी की समाज से अपील, कहा- मुस्लिम लड़के-लड़कियों के जाने से…