चंडीगढ़. वन घोटाले और आय से अधिक संपत्ति के मामले में नाभा जेल में बंद कांग्रेस के पूर्व मंत्री धर्मसोत की परेशानियां बढ़ती हुई नजर आ रही है। हाई कोर्ट ने उन्हें बड़ा झटका देते हुए उन्हें राहत नहीं दी है। यह धर्मसोत के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गया है।

बता दें कि पूर्व मंत्री धर्मसोत ने वृक्ष काटने के मामले में रिश्वत ली थी। यह मामला प्रकाश में आने के बाद इस पर बड़ी कार्यवाही हूं। इस रिश्वत मामले में विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए धर्मसोत की गिरफ्तारी की थी। इसके साथ ही से से अधिक संपत्ति के मामले में भी उन पर चार्ज लगे थे। ई.डी. की गिरफ्तारी को उन्होंने अवैध बताते हुए हाईकोर्ट में आदेश रद्द करने की मांग की थी और जमानत भी मांगी थी जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।

धर्मसोत ने हाईकोर्ट में उक्त दोनों मामलों में गिरफ्तारी को अवैध बताया और याचिका दायर की थी। आय से अधिक संपत्ति मामले में तो हाईकोर्ट ने उन्हें तकनीकी आधार पर जमानत दे दी है लेकिन वन घोटाले मामले में हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है।