चंडीगढ़. वन घोटाले और आय से अधिक संपत्ति के मामले में नाभा जेल में बंद कांग्रेस के पूर्व मंत्री धर्मसोत की परेशानियां बढ़ती हुई नजर आ रही है। हाई कोर्ट ने उन्हें बड़ा झटका देते हुए उन्हें राहत नहीं दी है। यह धर्मसोत के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गया है।
बता दें कि पूर्व मंत्री धर्मसोत ने वृक्ष काटने के मामले में रिश्वत ली थी। यह मामला प्रकाश में आने के बाद इस पर बड़ी कार्यवाही हूं। इस रिश्वत मामले में विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए धर्मसोत की गिरफ्तारी की थी। इसके साथ ही से से अधिक संपत्ति के मामले में भी उन पर चार्ज लगे थे। ई.डी. की गिरफ्तारी को उन्होंने अवैध बताते हुए हाईकोर्ट में आदेश रद्द करने की मांग की थी और जमानत भी मांगी थी जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।

धर्मसोत ने हाईकोर्ट में उक्त दोनों मामलों में गिरफ्तारी को अवैध बताया और याचिका दायर की थी। आय से अधिक संपत्ति मामले में तो हाईकोर्ट ने उन्हें तकनीकी आधार पर जमानत दे दी है लेकिन वन घोटाले मामले में हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है।
- Suicide: 27 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, व्हाट्सऐप स्टेटस में लिखा “Sorry all of you”
- दिल्ली में अब सफाई होगी और भी हाई-टेक, MCD के बेड़े में शामिल हुईं ये 2 नई खास मशीनें
- Durg-Bhilai News update: स्कूलों में शिक्षकों की बायोमैट्रिक अटेंडेंस एक जनवरी से… एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ जुर्म दर्ज… चन्द्रभूषण साहू चुने गए जिला साहू संघ भिलाईनगर के निर्विरोध अध्यक्ष… विधायक रिकेश सेन के कार्यालय में शुरु होगी राम रसोई…
- हापुड़ में मिले 44,848 डुप्लीकेट वोटर्स, मतदाता सूची से हटाए गए नाम, 273 ग्राम पंचायत में पूरा हुआ कार्य
- भीषण सड़क हादसे में 3 मौतः रीवा में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार 3 लोगों ने मौके पर ही तोड़ा दम, मृतकों में 1 महिला भी शामिल


