रमेश्वर मरकाम, धमतरी. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों को चुनाव नतीजे आने का इंतजार है. इसी बीच धमतरी जिले में बने स्ट्रांग रूम के अंदर तहसीलदार सहित उनके कर्मचारियों के घुसने और घंटों तक भवन में रहने को लेकर विवाद बढ़ गया है. भाजपा के तमाम विपक्षी पार्टियों ने ईवीएम मशीन में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. वहीं दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत की बात कही है.

दरअसल उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील शर्मा के आदेश पर तहसीलदार राकेश ध्रुव और दो पटवारी सहित कुछ इलेक्ट्रीशियन भवन के अंदर गए थे. बताया जा रहा है कि चुनाव पर्यवेक्षक के कमरे के लिए कुछ वायरिंग का काम किया जा रहा था. इधर घंटों तक भवन से बाहर नहीं निकलने की जानकारी मिलने पर विपक्षी खेमे ने इसका पुरजोर विरोध किया. यहां तक निर्दलीय प्रत्याशी ने स्ट्रांग रूम के बाहर धरने पर बैठ गए.

तमाम विपक्षी पार्टियों और निर्दलियों का आरोप है कि अंदर ईवीएम मशीन से छेड़खानी की गई है. 11 बजे से लेकर दोपहर तक अंदर अधिकारी और कर्मचारी रहे है. इसके पहले भी इस तरह का वाक्या हो चुका है. इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि ईवीएम मशीन में छेड़खानी हुई है. उनका कहना है कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अगर अंदर जाते है तो उनके अधिकृत कार्यकर्ता को साथ ले जाना चाहिए था. उनका कहना है कि इसमें पारदर्शिता होनी चाहिए थी.

बहरहाल तमाम विपक्षी पार्टियों ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है तो वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील शर्मा ने इलेक्ट्रानिक कार्य होने की जानकारी देने सहित आरोप पर जांच करने की बात कही है.