हैदराबाद. तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की तरफ से रविवार को भव्य रैली का आयोजन किया गया है. रैली को तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव संबोधित करेंगे. रैली को लेकर उनके समर्थकों में भारी उत्साह है और इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां उनकी पार्टी की ओर से सीएम चंद्रशेखर के स्वागत में ऐसी होर्डिंग लगवाई गई हैं जिसमें मुख्यमंत्री राव को भगवान राम के रूप में दिखाया गया है.

पूरे रैली स्थल में यह होर्डिंग खास चर्चा का विषय बनी रही. उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान वह कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं, इनमें विधानसभा चुनावों को लेकर भी घोषणा की जा सकती है.

टीआरएस के नेताओं ने कहा है कि मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव रविवार को कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसला लेंगे. पार्टी नेताओं का यह भी दावा है कि इस बैठक के बाद होने वाली रैली में वह इसकी घोषणा भी करेंगे. बताया जा रहा है कि बैठक के बाद कैबिनेट विधानसभा को भंग करने का प्रस्ताव पास कर इसकी अनुशंसा राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन से कर सकता है. इसके बाद अगर निर्वाचन आयोग सहमत हो गया, तो यहां अन्य तीन राज्यों के साथ दिसंबर में ही चुनाव हो सकते हैं.