Bihar News: नालंदा जिले में बुधवार को एक दुखद सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि छबिलपुर थाना क्षेत्र में प्रगति पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने यात्रियों से भरे तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे 3 लोग घायल हो गए.
3 लोगों की मौके पर ही हुई मौत
हादसा इतना जबरदस्त था कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान कंचन देवी, दिलीप कुमार और बिंदी प्रसाद के रूप में की गई है. घायलों की पहचान प्रियंका देवी, रिंकी देवी और रवि रंजन कुमार के रूप में की गई.
सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
सभी घायलों को राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें पावापुरी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की रिपोर्ट है कि सभी घायलों की हालत स्थिर है, लेकिन इस घटना से उनके परिवारों में काफी दुख है. पीड़ित एक ऑटो रिक्शा में राजगीर से बरनौसा की ओर यात्रा कर रहे थे, जब ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: खरमास के बाद हो सकता है नीतीश कैबिनेट का विस्तार, BJP से 4 नए चेहरे होंगे शामिल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें