अरविन्द मिश्रा,बलौदाबाजार। जिले के कलेक्टर कार्यालय में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां खनिज विभाग की ओर से जब्त कर परिसर में खड़ी रेत से भरी ट्रक गायब हो गई है. अब खनिज अधिकारी ने थाने में ट्रक गायब होने की सूचना देकर उसका पता करने निवेदन किया है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. Read More – दुर्ग RPF ने पकड़ा 50 से 60 लाख का सोना, जनशताब्दी एक्सप्रेस से जा रहे थे आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पनगांव के पास खनिज विभाग ने रेत से भरी ट्रक जब्त कर कलेक्टर परिसर में लाकर खड़ा किया था, जो गायब हो गया है। यह ट्रक कौन ले गया, यह अभी तक पता नहीं चला है. वहीं खनिज विभाग की कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह तो खड़ा कर ही रहा है, लेकिन कलेक्टर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करता नजर आ रहा है कि चुनाव आचार संहिता के समय यह ट्रक गायब कैसे हो गई. साथ ही खनिज विभाग की भी लापरवाही सामने आ रही है.
इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि खनिज विभाग से एक आवेदन आया है कि रेत से भरी ट्रक को अज्ञात व्यक्ति ले गया है. इसकी पतासाजी की जा रही है. फिलहाल अभी तक ट्रक का पता नहीं चला है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक