अनिल सक्सेना, रायसेन। रात लगभग एक बजे एनएच-12 (जयपुर-जबलपुर) पर ग्राम ठीकरी के पास कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दूल्हा दीवान सिंह नायक के चचेरे भाई दर्शन सिंह नायक सहित एक रिश्तेदार की मौत हो गई। जबकि बस में सवार पांच लोग घायल हुए हैं। बारात से लौटते समय कार खराब हो गई थी। लोग रस्सी के सहारे कार को पस से बांधकर ला रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने कार में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार बस में घुस गई। इससे दूल्हा के चचेरे भाई और रिश्तेदार की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही नायक परिवार में विवाह की खुशियां मातम में बदल गईं। परिवार में कोहराम मच गया। पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है।
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची गोहरगंज पुलिस ने घायलों को भोपाल भेजा और मृतकों के शवों को औबेदुल्लागंज अस्पताल भेजा, जहां सुबह उनका पीएम कराने के बाद परिजना को सौंप दिया जाएगा।
एसआई आरके चौधरी से जानकारी के अनुसार बिनेका निवासी स्व. बुदेलसिंह नायक के पुत्र दीवान सिंह नायक की बारात गुरुवार को मंडीदीप गई थी। विवाह के बाद रात में बारात वापस लौटी। इस दौरान बारातियों की कार ग्राम ठीकरी के पास खराब हो गई। जिसे बारातियों को लेकर आई बस ले पीछे बांधकर टोचन कर कार को खींचा जा रहा था।, इसी दौरान वहां पहुंचे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार बस के पिछले हिस्से में घुस गई।
हादसे में कार में सवार 35 वर्षीय दर्शन नायक पिता नन्नू लाल नायक तथा 18 वर्षीय राजकुमार नायक पिता नारायण सिंह नायक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सवार नौशाद पिता हमीद खान सहित कार सवार श्रीराम नायक पिता भल्लू सिंह, जगदीश पिता खन्ना राम नायक, जवाहर सिंह पिता मंदहोर, पृथ्वी सिंह पिता नंदलाल घायल हुए। मौके पर पहुंचे गोहरगंज थाना प्रभारी चौधरी ने लोगों की मदद से कार में फंसे घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से बमुश्किल बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक