पटना. भागलपुर के सबौर में बेकाबू ट्रक ने रात को एक शख्स को कुचल दिया. जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
उसकी लाश भी रात बारह बजे तक ट्रक के नीचे ही पड़ी रही. ग़ांव के गुस्साए लोगों ने खूब बवाल किया और वहां खड़े 10 ट्रकों में तेल छिड़क आग लगा दी. गुस्साए लोगों ने घंटों हंगामा किया. ट्रकें धूं धूं कर जलने लगी. वाकये के घंटे भर बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख लोग और उग्र हो गए और पुलिस पर ही पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. किसी तरह भारी पुलिस बल को बुलाने के बाद हालात काबू में किए जा सके. 10 ट्रकों में आग लगा देने से उससे निकलने वाली लपटों को काबू में करने में दमकल की गाड़ियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी.