बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में बड़ा हादसा हो गया. यहां बाइक पर ट्रक पलट गया. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई। वहीं बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पाढर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती इस हादसे पर दुख जताया है।

बाइक सवार बैतूल से शाहपुर जा रहे थे, तभी एन एच 69 पर बरेठा घाट एक ट्रक उनके ऊपर पलट गया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह से आधे घंटे तक मार्ग जाम रहा।

घटना पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के सामने घटित हुई. वो नागपुर से भोपाल लौट रही थी। उन्होंने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है। उमा भारती ने लिखा कि अभी सवेरे नागपुर से भोपाल आते समय बैतूल जिले में बरेठा घाट पर भीषण दुर्घटना देखी।बाइक और ट्रक की टक्कर में एक महिला की मौत हुई है। एक पुरुष के दोनों पैर टूट गए हैं। पुलिस ने बड़ी तत्परता से घायल को अस्पताल पहुंचाया।

उमा भारती ने लिखा कि चिंता का विषय यह हैं कि यह बहुत ही खतरनाक मोड़ हैं। और मोड़ यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहा हैं. मैंने बैतूल जिले के कलेक्टर से फोन पर बात की और उनसे कहा हैं कि PWD विभाग को लेकर वह स्वयं निरीक्षण कर ले। इस जानलेवा अंधेमोड़ के दोनों तरफ़ एक स्पीडब्रेकर की व्यवस्था कर दें. मेरे सुझाव पर बैतूल जिले के कलेक्टर ने समाधान निकालने का संतोषजनक उत्तर दिया हैं. इसके संदर्भ में मैंने सीएम शिवराज को भी एक पत्र लिखा है।

‘बच्चन’ ने दिया दगा! शख्स ने 20% एडवांस लेने के बाद जमीन के सौदे से मुकरने का लगाया आरोप, कानूनी पचड़े में फंसा बच्चन परिवार

छात्रों से भरी वैन में लगी आग, सभी सुरक्षित

यादवेन्द्र सिंह, खरगोन। मध्य-प्रदेश के खरगोन में शॉर्ट सर्किट से मारुति वैन में अचानक आग लग गई. वैन में सवार छात्रों ने कूदकर जान बचाई। सभी विद्यार्थी देवास जिले के पांडू तालाब इलाके से परीक्षा देने जा रहे थे. सनावद नगर पालिका के दमकल ने आग पर काबू पाया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus