नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप आज दो दिवसीय भारत दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे है, एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम और फिर वहां से मोटेरा स्टेडियम तक हजारों लोग उनके स्वागत में जुटे हैं. दूर दूर से लोग ट्रंप के स्वागत के लिए आए हैं. इस दौरान सोशल मीडिया (Social Media) पर भी कई मजेदार चीजें देखने को मिल रही हैं.
आनंद कृष्णा नाम के एक व्यक्ति ने ट्विटर (Twitter) में एक वीडियो शेयर किया है. इसमें दर्जनों महिलाएं जेसीबी की मदद से ट्रक से नीचे उतारी जा रही है.
इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई यूजर्स ने इस पर लिखा है कि ट्रंप के स्वागत में किस तरह से उत्साहित लोग जेसीबी से आ रहे हैं. कुछ ने तो ट्वीट में ट्रंप तक को टैग कर दिया है. ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है, लल्लूराम डॉट कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है कि ये वीडिया कब और कहा का है.
Before we get drowned in #NamasteyTrump events, here's an inspiring video via WA that shows how we can alight safely from another vehicle with the use of a JCB. 😀😀 pic.twitter.com/bUYBbgPGQn
— Anantha Krishnan M🇮🇳 (@writetake) February 24, 2020