Trump Tariffs Impact on Bitcoin and Ethereum: अमेरिकी प्रशासन के एक कदम ने न सिर्फ ट्रेड वॉर की आग तेज कर दी है, बल्कि क्रिप्टो मार्केट को भी गहरा झटका दिया है. शुक्रवार को बिटकॉइन 8.4 प्रतिशत तक लुढ़क गया और 104,782 डॉलर तक पहुंच गया, हालांकि बाद में कुछ रिकवरी हुई और यह 114,000 डॉलर तक भी पहुंचा.
वहीं ईथेरियम लगभग 5.8 प्रतिशत गिरकर 3,637 डॉलर पर आ गया. इस भारी उथल-पुथल के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चीन पर 1 नवंबर से लागू होने वाला 100% अतिरिक्त टैरिफ और क्रिटिकल सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट कंट्रोल का निर्णय है.
इस फैसले ने न सिर्फ क्रिप्टोकरेंसी को हिला दिया, बल्कि वैश्विक वित्तीय बाजारों को भी झटका दिया. S&P 500 सूचकांक 2.71% गिरा, नैस्डैक 3.56% टूटा और डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.9% नीचे आ गया. ट्रेड वॉर की इस नई चाल ने निवेशकों की हिम्मत को कमजोर कर दिया है.
Also Read This: Gold Price Today: 5 दिन बाद टूटी सोने की रफ्तार, जानिए क्यों लगा ब्रेक और क्या है नया रेट

प्रारंभिक रिकवरी और वर्तमान रेट्स
CoinMarketCap के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, बिटकॉइन की कीमत अब 112,241.86 डॉलर पर है और ईथेरियम 3,779.16 डॉलर के स्तर पर है. अन्य प्रमुख क्रिप्टो जैसे BNB, सोलाना, XRP आदि में भी गिरावट दर्ज की गई है.
Also Read This: Vivo का धमाका! लॉन्च हुआ OriginOS 6, मिलेगा Apple जैसा लुक और धांसू AI फीचर्स; जानिए आपके फोन की अपडेट लिस्ट
टैरिफ किसलिए लगाए जा रहे हैं? (Trump Tariffs Impact on Bitcoin and Ethereum)
अमेरिकी प्रशासन का यह कड़ा कदम चीन की उस घोषणा का जवाब है, जिसमें 1 नवंबर से रेयर अर्थ मिनरल्स पर बड़े पैमाने पर निर्यात प्रतिबंध लगाने की बात कही गई थी. ये खनिज टेक्नोलॉजी, मैन्युफैक्चरिंग और डिजिटल उत्पादन के लिए बेहद अहम हैं.
ट्रंप पहले ही चीन की वस्तुओं पर 30% टैरिफ लगा चुके हैं. अब यदि 100% अतिरिक्त टैरिफ लागू किया गया, तो कुल दर 130% तक पहुंच जाएगी. इस रणनीति का मकसद चीन की टेक्नोलॉजी पकड़ को कमजोर करना है, लेकिन बाज़ार इसे एक बड़े झटके के रूप में देख रहा है.
टैरिफ की खबर मिलते ही क्रिप्टो मार्केट में भारी बिकवाली शुरू हो गई. विश्लेषकों का कहना है कि ट्रेड टेंशन के चलते पहले से ही क्रिप्टो और स्टॉक मार्केट का सेंटिमेंट कमजोर था, और ट्रंप की घोषणा ने भावनात्मक बिकवाली को और तेज कर दिया.
Also Read This: अब हर भाषा में देख सकेंगे अपनी Reel! Meta ने लॉन्च किया AI डबिंग फीचर, हिंदी में भी होंगे Facebook और Instagram Reels
क्रिप्टो मार्केट में बढ़ा जोखिम (Trump Tariffs Impact on Bitcoin and Ethereum)
क्रिप्टो मार्केट की अस्थिरता ने इसे और जोखिम भरा बना दिया है. एक हल्की चूक भी भारी गिरावट में बदल सकती है.
क्या आगे और झटके हो सकते हैं? (Trump Tariffs Impact on Bitcoin and Ethereum)
टैरिफ युद्ध की इस नई चाल से बाजारों में असमंजस और बढ़ सकता है.
यदि चीन और अमेरिका के बीच तनाव और बढ़ा, तो क्रिप्टो पर दबाव और गहराएगा.
निवेशकों का रुझान अब सेफ हैवन एसेट्स जैसे सोना, डॉलर या बॉन्ड की ओर जा सकता है.
तकनीकी निवेश स्तरों के टूटने और लिक्विडेशन कैस्केड का खतरा भी बढ़ गया है, जो मार्केट को और अस्थिर बना सकता है.
Also Read This: Maruti Suzuki की Nexa कारों पर बंपर ऑफर! फ्रॉन्क्स, जिम्नी और ग्रैंड विटारा पर सबसे ज्यादा छूट, जानें पूरी डिटेल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें