अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड सलाहकार पीटर नवारो भारत के खिलाफ लगातार जहर उगल रहे हैं। अब उन्होंने भारत पर ताजा हमला बोलते हुए ब्रिक्स देशों को वैम्पायर बताया है जो अमेरिका का खून चूस रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिक्स गठबंधन साथ नहीं चल सकता क्योंकि इसके सदस्य देश एक दूसरे से नफरत करते हैं। नवारो की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब ब्रिक्स सदस्य देशों ने ट्रंप प्रशासन के टैरिफ पर चर्चा के लिए एक वर्चुअल बैठक की। नवारो ने दावा किया कि ब्रिक्स देश अमेरिका के बिना टिक नहीं पाएगा। BRICS समूह में मुख्य रूप से ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।

एक टीवी इंटरव्यू में नवारो ने कहा, ‘इनमें (ब्रिक्स) से कोई भी देश अमेरिका को (सामान) बेचे बिना टिक नहीं पाएगा। जब वे अमेरिका को सामान बेचते हैं तो वे वैम्पायर की तरह होते हैं जो अपनी अनुचित व्यापार प्रथाओं से हमारा खून चूस रहे होते हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘मुझे नहीं पता कि ब्रिक्स कैसे एकजुट होता है, एक साथ कैसे रहता है क्योंकि ऐतिहासिक रूप से वे एक-दूसरे से नफरत करते हैं और एक दूसरे को मारते हैं।’

‘पाकिस्तान को परमाणु बम देने वाला चीन है’, भारत को लेकर बोले नवारो

सोमवार (8 सितंबर, 2025) को ‘रियल अमेरिकाज वॉयस’ कार्यक्रम में बात करते हुए पीटर नवारो ने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता कि ब्रिक्स गठबंधन कैसे एकजुट रह सकता है, क्योंकि ऐतिहासिक रूप से ये सभी एक-दूसरे से नफरत करते रहे हैं और एक-दूसरे को मारते रहे हैं.’ नवारो ने भारत पर तंज कसते हुए कहा, ‘वह दशकों से चीन के साथ युद्ध लड़ रहा है और मुझे अभी याद आया, हां, पाकिस्तान को परमाणु बम चीन ने ही दिया था. अब आपके पास हिंद महासागर में चीनी झंडे लिए हवाई जहाज घूम रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देखिए आप इसे कैसे संभालते हैं.’

भारत को टैरिफ का महाराजा बताने वाले बयान पर क्या बोले नवारो?

नवारो ने चेतावनी दी कि भारत को किसी न किसी समय अमेरिका के साथ व्यापार वार्ताओं पर सहमत होना ही पड़ेगा. अगर ऐसा नहीं होता है, तो भारत रूस और चीन के साथ खड़ा नजर आएगा और यह भारत के लिए अच्छा नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘भारत सरकार इस बात से आहत हुई है कि मैंने भारत को टैरिफ का महाराजा कहा था, लेकिन यह बिल्कुल सच है. अमेरिका के खिलाफ दुनिया के किसी भी बड़े देश में सबसे ऊंचे शुल्क भारत ही लगाता है. हमें इससे निपटना होगा.’

नावरो ने दावा किया कि रूस के यूक्रेन पर आक्रमण करने से पहले भारत ने कभी रूस से तेल नहीं खरीदा था और अगर खरीदा भी तो बहुत ही कम मात्रा में. उन्होंने कहा कि इसके बाद भारत ने मुनाफाखोरी का रुख अपना लिया, जहां रूसी रिफाइनर भारत की जमीन पर आकर लाभ कमा रहे हैं और अमेरिकी करदाताओं को इस संघर्ष के लिए और अधिक पैसा भेजना पड़ता है.

चीन और रूस की दोस्ती पर भी बोले पीटर नवारो

पीटर नवारो ने यह भी दावा किया कि रूस का चीन के साथ पूरी तरह गठजोड़ है. उन्होंने दावा किया कि बीजिंग की नजर रूसी बंदरगाह व्लादिवोस्तोक पर है और वह पहले से ही बड़े पैमाने पर अवैध आव्रजन के जरिए साइबेरिया, जो रूसी अर्ध-साम्राज्य का सबसे बड़ा भूभाग है, पर उपनिवेश स्थापित कर रहा है. उन्होंने कहा कि पुतिन को इसके लिए शुभकामनाएं कि चीन ये सब कर रहा है.

ब्राजील के राष्ट्रपति की नीतियों पर क्या बोले नवारो?

ब्राजील को लेकर नवारो ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डिसिल्वा की समाजवादी नीतियों की वजह से गर्त में जा रही है, जबकि उन्होंने उस देश के असली नेता को जेल में रखा हुआ है. उनका इशारा ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो की ओर था, जो फिलहाल नजरबंद हैं और 2022 के राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद तख्तापलट की साजिश रचने के आरोप में मुकदमे का सामना कर रहे हैं.

ब्रिक्स में मूल रूप से ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल थे, लेकिन इसका 2024 में विस्तार करके इसमें मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात को शामिल किया गया और 2025 में इंडोनेशिया भी इसमें शामिल हो गया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m