रायपुर- लगता है छत्तीसगढ़ सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतरीन विकल्प मिल गया है और सरकार अब भविष्य में अस्पतालों में महंगी दवाइयां व डॉक्टरों की जगह बगैर खर्च के आम जनता को इलाज मुहैया कराएगी. यह इलाज डॉक्टर नहीं बल्कि तांत्रिक-बैगा ही करेंगे. दरअसल सरकार के एक मंत्री की करतूत देखकर तो यही लगता है.

सूबे के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा अंधविश्वास के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं. पैकरा मंगलवार को अपनी डायबिटीज की बीमारी का इलाज झाड़-फूंक से कराने कम्बल बाबा नाम के एक बैगा-तांत्रिक के पास गए थे.

अंधविश्वास फैलाने के इस मामले में पैकरा ने झाड़-फूंक, तंत्र-मंत्र, और जादू-टोना को अंधविश्वास मानने से इंकार कर दिया है. और तो और मंत्री जी ने इस बैगा-तांत्रिक को चमत्कारी बाबा भी बताया है.

मीडिया ने जब मंत्री जी से इस अंधविश्वास फैलाने वाले मामले में बात की तो मंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि कम्बल बाबा चमत्कारी हैं. उन्होंने कहा कि बाबा के पास जाने वाले लोग ठीक हो रहे हैं. यहां 5 बार आने वाला ठीक होता है. मैंने भी शुगर का इलाज कराया है.  5 खुराक लुंगा तो मैं भी ठीक हो जाऊंगा. मुझे बाबा से उम्मीद भी है और उन पर आस्था है. यह अंधविश्वास नहीं है.

आपको बता दें कि बलरामपुर जिले में कम्बल बाबा के नाम से एक बैगा-तांत्रिक रहता है जो लोगों को कम्बल ओढ़ा कर और उन्हें भभूत दे कर उनकी बीमारियां ठीक करने का दावा करता है. राम सेवक पैकरा भी अपनी डायबिटीज की बीमारी का इलाज कराने उनके पास गए थे.

देखिए वीडियो: मंत्री डॉक्टर को छोड़ कंबल बाबा के पास पहुंचे इलाज कराने