रमेश सिन्हा. पिथौरा. एक शराबी अधेड़ खिड़की के रास्ते कमरे में घुसने की कोशिश कर रहा था, तभी उसकी गर्दन उस खिड़की में फंस गई. जिसके बाद वह काफी देर तक खिड़की में फंसे छटपटाता रहा. लेकिन खिड़की से गर्दन निकालने में वह नाकाम रहा. काफी जद्देजेहद के बाद भी अधेड़ की खिड़की से अपनी गर्दन नहीं निकाल सका और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
हम बात कर रहे है कि पिथौरा के के सांस्कृतिक भवन की. जहां खिड़की के रास्ते अंदर घुसते समय एक 65 वर्षीय मेधराज उर्फ फेकू यादव की मौत हो गयी. मृतक नगर पंचायत के चौकीदार का भाई था. बहरहाल सूचना के बाद पुलिस ने शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पिथौरा नगर पंचायत का चौकीदार जगदीश अपने परिवार सहित सांस्कृतिक भवन के एक कोने में ही रहता था. एक दो दिन पहले ही मेघराज ईंट भट्ठे से काम कर वापस लौटा था.
प्रत्यक्षदर्शियी के अनुसार कल मृतक मेघनाथ देर रात ज्यादा शराब के नशे में अपने परिवार के साथ सोने सांस्कृतिक भवन की खिड़की के रास्ते अंदर घुसने की प्रयास करना चाहता था. घटना स्थल के हालात देखकर अनुमान लगाया जा रहा है, कि एक छोटी सी लोहे की जाली के बीच से वह भवन में प्रवेश करने की असफल कोशिश करता रहा. लेकिन अत्यधिक नशे में होने के कारण वह अंदर नहीं जा सका और वही शरीर लटक गया. जिसकी वजह से फांसी लटकने जैसी स्थिति निर्मित हुई और मेघनाथ की मौके पर ही मौत हो गयी.
बतादें कि पास में ही यादव बन्धुओं का घर है, लेकिन घर मे गर्मी के कारण यह परिवार सांस्कृतिक भवन में गर्मी से छुटकारा पाने सोने आते थे.